बालिग होने में एक माह बाकी, शादी रुकवाई

बड़ी बहन के साथ ही छोटी की भी शादी की जा रही थी। बरात आने के बाद पता चला कि वह नाबालिग है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 26 Nov 2020 08:16 PM (IST) Updated:Thu, 26 Nov 2020 08:16 PM (IST)
बालिग होने में एक माह बाकी, शादी रुकवाई
बालिग होने में एक माह बाकी, शादी रुकवाई

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : बड़ी बहन के साथ ही छोटी की भी शादी की जा रही थी। बरात दहलीज पर आ गई थी तथा रस्में शुरू हो गई थीं। इसी दौरान बाल विवाह निषेध अधिकारी को जानकारी मिली कि एक बेटी नाबालिग है। सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची तथा कागजातों की जांच की तो दोनों बहनों में से छोटी वाली के बालिग होने में 1 महीना बाकी है। टीम ने जहां बड़ी बहन की तो शादी होने दी, वहीं छोटी बहन की शादी को रुकवा दिया। परिजनों को स्पष्ट किया गया है कि वह बालिग होने के बाद ही बच्ची की शादी करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी। पानीपत से आई थी बरात गढ़ी बोलनी चौक पर राजस्थान का रहने वाला एक परिवार रहता है। परिवार द्वारा अपनी दो बेटियों की शादी रचाई जा रही थी। बृहस्पतिवार को पानीपत से बरात भी आ गई थी। बाल विवाह निषेध अधिकारी कार्यालय से एमपीडब्ल्यू ममता, बीईओप्रमोद बागड़ी, एएसआइ अनिल, कांस्टेबल ऊषा बाई की टीम मौके पर पहुंची तथा कागजातों की जांच की गई तो सामने आया कि बड़ी बेटी की उम्र जहां 19 वर्ष हो चुकी थी, वहीं छोटी वाली बेटी की उम्र 17 साल 11 माह है। टीम ने परिजनों को समझाया कि नाबालिग की किसी भी सूरत में शादी नहीं हो सकती चाहे बालिग होने में एक दिन ही कम क्यों न हो। टीम ने अपनी मौजूदगी में बड़ी बेटी की शादी कराई तथा छोटी बेटी की शादी बालिग हुए बिना करने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी। हालांकि परिवार बात मान गया तथा छोटी बेटी की शादी नहीं की। एक दुल्हा जहां दुल्हनियां लेकर गया वहीं दूसरे को अभी अपनी दुल्हन के बालिग होने का इंतजार करना होगा।

chat bot
आपका साथी