तीन दिन में एक लाख बीस हजार लोगों को लगेगा कोरोनारोधी टीका

जिन लोगों ने अभी तक कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Sep 2021 04:57 PM (IST) Updated:Sun, 12 Sep 2021 04:57 PM (IST)
तीन दिन में एक लाख बीस हजार लोगों को लगेगा कोरोनारोधी टीका
तीन दिन में एक लाख बीस हजार लोगों को लगेगा कोरोनारोधी टीका

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिन लोगों ने अभी तक कोरोनारोधी टीका नहीं लगवाया है उनके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से विशेष टीकाकरण शिविर आयोजित किया जा रहा है। सोमवार, मंगलवार व बुधवार को तीन दिन मेगा टीकाकरण शिविर का आयोजन किया जाएगा । हर दिन 40 हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस तरह तीन दिन में एक लाख 20 हजार लोगों को टीका लगाया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग का सितंबर माह में जिले में शत प्रतिशत प्रथम डोज का टीकाकरण कराने का लक्ष्य है। जिला में अभी तक 74.31 फीसद लोगों को प्रथम डोज के टीके लगे हैं। बच्चों के टीकाकरण से पहले बड़ों का टीकाकरण पूरा करने का लक्ष्य

पूरी संभावना जताई जा रही है कि अक्टूबर-नवंबर माह से बच्चों के लिए भी कोरोनारोधी टीका आ जाएगा। बच्चों का टीकाकरण शुरू होने से पूर्व स्वास्थ्य विभाग बड़ों का टीकाकरण पूरा करना चाहता है। यही कारण है कि सितंबर माह में ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीका लगाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। 60 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का हुआ सर्वाधिक टीकाकरण:

स्वास्थ्य विभाग से शनिवार शाम तक की रिपोर्ट अनुसार जिला में 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के नागरिकों का सर्वाधिक टीकाकरण हुआ। इसमें 86.40 फीसद नागरिकों का प्रथम डोज लग चुकी है। इसके बाद 18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष आयु वर्ग में 70.27 फीसद तो 45 वर्ष से 59 वर्ष आयु आयु वर्ग में कम 66.88 फीसद नागरिकों का टीकाकरण हो चुका है । आयु वर्ग कुल लाभार्थी टीकाकरण हुआ

60 वर्ष से अधिक 1,04,937 90,662

45 से 59 वर्ष 1,57,405 1,05,268

18 वर्ष से अधिक 44 वर्ष तक 3,88,266 2,72,817

कुल जोड़ 6,50,608 4,68,747 केंद्र पर जाएं और बिना पंजीकरण के लगवाएं टीका:

जिला में कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से वंचित नहीं हो इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से व्यापक रूप से व्यवस्था की गई है। पहले टीकाकरण के लिए आनलाइन पंजीकरण कराने की अनिवार्यता के साथ केंद्रों पर सीमित संख्या में टीके उपलब्ध कराने के चलते सैकड़ों की संख्या में नागरिक टीका लगवाने से वंचित थे। अब तीन दिन तक लगने वाले टीकाकरण शिविर में किसी प्रकार के पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है। अपना आधार कार्ड साथ लेकर जाएं और टीकाकरण करा सकते हैं। कोई भी 18 वर्ष से अधिक आयु का नागरिक जिसने अभी तक पहला टीका नहीं लगवा पाया है वह बिना किसी पंजीकरण कराए नजदीकी केंद्र पर जाकर टीकाकरण करा सकता है। कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है लेकिन स्लाट नहीं आया है वे भी टीकाकरण करा सकते हैं। खाना खाकर तथा आधार कार्ड के साथ अपना मोबाइल नंबर जरूर लेकर जाएं।

- डा. अशोक कुमार, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी।

chat bot
आपका साथी