ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

पुलिस ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन व चार बीच रविवार की शाम को एक व्यक्ति रेलवे लाइन पार कर रहा था।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 10:06 PM (IST)
ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत
ट्रेन की चपेट में आने से एक की मौत

जासं, रेवाड़ी: पुलिस ने बताया कि स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन व चार बीच रविवार की शाम को एक व्यक्ति रेलवे लाइन पार कर रहा था। इसी दौरान वह वहां से गुजर रही मालगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद राजकीय रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त का प्रयास किया। मृतक से ऐसा कोई साक्ष्य नही मिला, जिससे उसकी शिनाख्त हो सके। जांच अधिकारी एसआइ बृजेश कुमार ने बताया कि मृतक ने सफेद छींटदार कमीज, स्लेटी रंग का पायजामा, क्रीम रंग जर्सी, हरे रंग चप्पल, चेकदार कंबल व काली टोपी पहनी हुई थी। मकान का ताला तोड़ दो मोटरसाइकिल चोरी

संस, धारूहेड़ा: पुलिस को दी शिकायत में जिला कैथल के गांव रोहेड़ा निवासी संदीप कुमार ने कहा है कि वह सेक्टर-छह में किराए पर रहते है। उनके साथ ही जिला महेंद्रगढ़ के गांव नियामतपुर निवासी पतराम भी रहते हैं। शनिवार की रात दोनों ने अपनी-अपनी मोटरसाइकिल मकान के अंदर खड़ी की हुई थी और गेट पर ताला लगाया हुआ था। रविवार की सुबह वह उठे तो गेट का ताला टूटा हुआ था और अंदर खड़ी दोनों मोटरसाइकिल गायब थी। उन्होंने चोरी की सूचना पुलिस को दी। सेक्टर-छह थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बंद मकान का ताला तोड़कर लाखों के जेवरात

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: गांव भाड़ावास निवासी यशोधर यादव 20 नवंबर को पूना गए थे। गांव में स्थित मकान पर ताला लगा हुआ था। सोमवार को यशोधर यादव वापस लौटे तो मकान पर लगा ताला टूटा हुआ था। अंदर कमरों के दरवाजों पर लगे ताले भी टूटे पड़े थे और सामान बिखरा हुआ था। चोर घर से सोने का हार, सोने की चेन, सोने की चूड़ियां व अंगूठियों सहित करीब 25 तोला सोने के जेवरात चोरी कर ले गए। सूचना के बाद गांव भाड़ावास चौकी पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका मुआयना करने के बाद यशोधर यादव की शिकायत पर मामले की जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी