जिले में 2005 के बाद नहीं आया एक भी पोलियो केस

जिले के लिए यह राहत की बात है कि वर्ष 2005 के बाद अब तक कोई पोलियो का कोई केस नहीं आया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:32 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:32 PM (IST)
जिले में 2005 के बाद नहीं आया एक भी पोलियो केस
जिले में 2005 के बाद नहीं आया एक भी पोलियो केस

ज्ञान प्रसाद, रेवाड़ी

जिले के लिए यह राहत की बात है कि वर्ष 2005 के बाद अब तक कोई पोलियो का मामला नहीं आया है। प्रदेश की बात की जाए तो वर्ष 2010 में नूहं में एक मामला आया था तथा इसके बाद कोई अन्य मामला नहीं आया। पोलियो के मामले में स्थिति बेहतर है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि पोलियो हो ही नहीं सकता। पोलियो से बचाव के लिए स्वच्छता पर ध्यान देने की जरूरत है। सरकार द्वारा दी गई हिदायत के अनुसार पोलियो की पूरी खुराक जरूर लेनी चाहिए। जिले में वर्ष 2019-20 में 46 सैंपल पोलियो जांच के लिए भेजे गए थे, जिनमें से किसी में पोलियो के लक्षण नहीं मिले। वर्ष 2019 में 30 तो इस वर्ष अब तक कुल 16 सैंपल भेजे गए हैं। हर सुन्नपन पोलियो नहीं होता कई बार लोग बुखार होने के बाद, चोट लगने पर शरीर के सुन्न होने को लकवा या पोलियो मान लेते हैं। दिल्ली स्थित नेशनल कम्युनिकेबल डिजीज सेंटर (एनसीडीसी) में एक्यूट फ्लेसिड पैरालिसिस (एएफपी) की रिपोर्ट के बाद ही पोलियो की पुष्टि होती है। आमतौर पर शौच करने के बाद ठीक से हाथ नहीं धोने के कारण मौजूद कीटाणु पेट में चले जाने से या दूषित पानी पीने से पोलियो के कीटाणु संक्रमित करते हैं। पांच साल तक टीकाकरण पूरा कराना जरूरी पोलियो की पूरी खुराक लेनी जरूरी है। जन्म से लेकर 5 साल तक नियमित अंतराल पर तथा सरकार द्वारा चलाए गए पोलियो उन्मूलन अभियान में दो बूंद पोलियो की खुराक पिलाना जरूरी है। पोलियो एक अत्यधिक संक्रामक और खतरनाक बीमारी है, जो वायरस के कारण होती है। यह हमारे नर्वस सिस्टम पर हमला करती है। पोलियो टीकाकरण और पोलियो के उन्मूलन के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए ही हर साल 24 अक्टूबर को विश्व पोलियो दिवस मनाया जाता है। इस बार प्रगति की कहानी, भूतकाल व वर्तमान थीम से यह दिवस मनाया जाएगा।

-----

विभाग की ओर से बच्चे के जन्म के समय पोलियो की खुराक पिलाई जाती है, इसके अलावा हर बुधवार व शनिवार को सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में निश्शुल्क दवा पिलाई जाती है। वर्ष 2005 के बाद से जिले में पोलियो का कोई भी नया मामला नहीं आया है।

- डा. अशोक कुमार, उपसिविल सर्जन एवं नोडल अधिकारी।

chat bot
आपका साथी