सीएम घोषणाओं के कार्यो की हुई समीक्षा

उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभाग अनुसार समीक्षा बैठक की।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:27 PM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:27 PM (IST)
सीएम घोषणाओं के कार्यो की हुई समीक्षा
सीएम घोषणाओं के कार्यो की हुई समीक्षा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने मंगलवार को अपने कार्यालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं की विभाग अनुसार समीक्षा बैठक की। उपायुक्त ने बताया कि जिले में फेस-3 और फेस-4 के तहत कुल 188 घोषणाएं हुई हैं, जिनमें से 131 पर कार्य पूरा हो चुका है, 41 कार्य प्रगति पर हैं, छह कार्य नान फिजीबल है तथा दस पर कार्य लंबित है। उन्होंने विभाग अनुसार मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिस भी घोषणा का कार्य प्रगति पर है, उसे शीघ्र पूरा करवाया जाएं तथा जो कार्य लंबित हैं, उनके बारे में तुरंत कार्यवाही कर शुरू करवाया जाए। बैठक में कोसली के बाईपास, बावल राजकीय महिला कालेज, बावल में ईएसआइ अस्पताल, रेवाड़ी शहर के चौकों का सुंदरीकरण, नगरपरिषद रेवाड़ी द्वारा दस करोड़ के विकास कार्य, सोलहराही का जीर्णोद्धार, मसानी व आकेड़ा की पीएचसी, नर्सिंग कालेज सहादतनगर, हैफेड द्वारा स्थापित होने वाली फ्लोर मिल, रेवाड़ी बस स्टैंड की संबंधित अधिकारियों से प्रगति की रिपोर्ट ली तथा इन लंबित कार्यों को शीघ्र अमली जामा पहनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित विभाग यह सुनिश्चित करें कि सीएम घोषणा से जुड़े प्रोजेक्ट जिलास्तर पर लंबित न हों। इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में एसडीएम रविद्र यादव व होशियार सिंह, सीटीएम रोहित कुमार, डीडीपीओ एचपी बंसल, सीएमओ डा. कृष्ण कुमार, नगर परिषद व नगर पालिका सचिव, बिजली विभाग, लोक निर्माण विभाग, जनस्वास्थ्य विभाग, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता, पशुपालन, हैफेड, एचएसआइआइडीसी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी