स्कूलों में पहली से आठवीं तक बच्चे मिलने पर होगी कार्रवाई

चोरी छिपे 9वीं से 12वीं कक्षा के अलावा अन्य कक्षाओं के बचों को बुलाने वाले स्कूल संचालक की अब खैर नहीं है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 06:28 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:11 AM (IST)
स्कूलों में पहली से आठवीं तक बच्चे मिलने पर होगी कार्रवाई
स्कूलों में पहली से आठवीं तक बच्चे मिलने पर होगी कार्रवाई

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी:

चोरी छिपे 9वीं से 12वीं कक्षा के अलावा अन्य कक्षाओं के बच्चों को बुलाने वाले स्कूल संचालक की अब खैर नहीं है। जिला शिक्षा विभाग की ओर से ऐसे स्कूलों पर शिकंजा कसने के लिए खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने खंड अनुसार सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए हैं। निरीक्षण के दौरान खंड शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे की स्कूलों में कोविड-19 गाइडलाइन का नियमित रूप से पालन किया जा रहा है या नहीं। वहीं निरीक्षण के दौरान यह भी देखना सुनिश्चित करेंगे की विद्यालय में कक्षा 9वीं से नीचे के विद्यार्थियों को तो नहीं बुलाया जा रहा है। अगर किसी स्कूल में सरकार द्वारा जारी आदेशों का पालन नहीं हो रहा है या फिर 9वीं कक्षा से नीचे के विद्यार्थियों को बुलाया जा रहा है तो ऐसे स्कूलों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने खंड के राजकीय व गैर राजकीय स्कूलों का निरीक्षण करने के निर्देश दिए हुए हैं। अगर किसी स्कूल में कोविड-19 गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है या 9वीं कक्षा से नीचे के विद्यार्थियों को बुलाया जाता है तो उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

- राजेश कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी

chat bot
आपका साथी