सुपर-100 के लिए अब आफलाइन देनी होगी प्रवेश परीक्षा

प्रदेश सरकार की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए अब आफलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:54 PM (IST)
सुपर-100 के लिए अब आफलाइन देनी होगी प्रवेश परीक्षा
सुपर-100 के लिए अब आफलाइन देनी होगी प्रवेश परीक्षा

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: प्रदेश सरकार की ओर से जरूरतमंद विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा प्रदान करने के लिए शुरू किए गए सुपर-100 कार्यक्रम के तहत सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए अब आफलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए विद्यार्थियों को 27 अक्टूबर तक विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन करना होगा। परीक्षा दो नवंबर को होगी तथा प्रदेश के प्रत्येक जिले में एक-एक सेंटर बनाया गया है। पहले आनलाइन माध्यम से हुई थी परीक्षा

शिक्षा विभाग की ओर से सुपर-100 कार्यक्रम में दाखिले के लिए पहले 23 व 24 अगस्त को आनलाइन माध्यम से परीक्षा कराई गई थी। आनलाइन प्रवेश परीक्षा के आधार पर चयनित विद्यार्थियों की सूची भी बन गई थी। इसके अतिरिक्त विभाग की ओर से उनके दस्तावेज की भी जांच कर ली गई थी, लेकिन अब आनलाइन प्रवेश परीक्षा को रद करके आफलाइन माध्यम से प्रवेश परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए विभाग की ओर से आवेदन का कार्यक्रम भी आनलाइन जारी कर दिया गया है। इस संबंध शिक्षा निदेशालय की ओर से सभी जिला शिक्षा अधिकारियों के पास पत्र भेज दिया गया है। 80 फीसद से अधिक अंक वाले विद्यार्थी करेंगे आवेदन

जिन विद्यार्थियों ने प्रदेश के राजकीय विद्यालयों में 10वीं कक्षा में 80 फीसद या इससे अधिक अंक हासिल किए हैं, वे विद्यार्थी ही इसके लिए आवेदन कर सकेंगे। विद्यार्थी 11वीं कक्षा में राजकीय स्कूलों की विज्ञान संकाय में पढ़ रहे हों, ऐसे विद्यार्थियों को ही सत्र-2020-22 के लिए चयन किया जाएगा। मेधावी विद्यार्थियों को यह मिलती हैं सुविधाएं

दो साल के लिए विद्यार्थियों का चयन प्रवेश परीक्षा में मेरिट के आधार पर होगा। इस बार विभाग द्वारा पंचकूला व रेवाड़ी के अलावा दो अन्य जिलों में कोचिग दिलाई जा सकती है। कोचिग के दौरान रहने, खाने, वर्दी, कोचिग सेंटर तक आने-जाने आदि का खर्च भी विभाग उठाएगा।

chat bot
आपका साथी