74 संक्रमित हुए स्वस्थ, 66 कोरोना के नए मामले आए

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन घट-बढ़ रही है। रविवार को जिले में 66 कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं 74 संक्रमित ठीक हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:40 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:40 PM (IST)
74 संक्रमित हुए स्वस्थ, 66 कोरोना के नए मामले आए
74 संक्रमित हुए स्वस्थ, 66 कोरोना के नए मामले आए

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन घट-बढ़ रही है। रविवार को जिले में 66 कोरोना संक्रमित मिले हैं वहीं, 74 संक्रमित ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 86939 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 7244 कोविड संक्रमित मिले हैं। इनमें 6721 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 34 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड संक्रमित 489 सक्रिय केस रह गए हैं तथा 79292 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है तथा शेष 403 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

जिले भर में तीन नागरिक क्वारंटाइन किए गए हैं, जो विदेश व देश के अन्य हिस्सों से यात्रा करके आए हैं। रविवार को जो 66 नए कोविड संक्रमित मिले हैं उनमें से 36 रेवाड़ी शहर, नौ जाटूसाना, सात धारूहेड़ा, तीन बोडिया कमालपुर, दो- दो बावल, जाट सायरवास, सूमाखेड़ा व निमोठ तथा एक-एक केस हरजीपुर, एसपी निवास, लाखनौर से संबंधित है। जो 74 कोविड संक्रमित ठीक हुए हैं उनमें से 38 रेवाड़ी शहर, सात बावल, चार धारूहेड़ा, तीन टांकडी दो-दो गोकलगढ़, रालियावास, तुर्कियावास तथा एक-एक आकेड़ा, एडीसी निवास, आलियावास, डीसी निवास, रालियावास, काजीवास, काकोड़िया, कुंडल, नंगली गोधा, नयागांव, रोजका, टींट, श्योराज माजरा, लाखनौर, मोहदीनपुर व राजगढ़ से संबंधित हैं।

chat bot
आपका साथी