आज कोसली से चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी बस

कोरोना काल में पटरी से उतरी परिवहन व्यवस्था अब वापस लौट रही है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोसली से चंडीगढ़ रूट पर सोमवार से बस का संचालन शुरू किया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:22 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:22 PM (IST)
आज कोसली से चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी बस
आज कोसली से चंडीगढ़ के लिए शुरू होगी बस

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: कोरोना काल में पटरी से उतरी परिवहन व्यवस्था अब वापस लौट रही है। रोडवेज प्रबंधन की ओर से कोसली से चंडीगढ़ रूट पर सोमवार से बस का संचालन शुरू किया जाएगा। रोडवेज प्रबंधन की ओर से आए दिन रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। शनिवार को भी रोडवेज प्रबंधन द्वारा रेवाड़ी डिपो से गुरुग्राम से झुंझ़ुनू के लिए बस का संचालन शुरू किया गया है। क्षेत्र के लोगों को कोसली से सीधे चंडीगढ़ के लिए बस सेवा शुरू होने से काफी लाभ मिलेगा। क्षेत्र के लोगों को चंडीगढ़ के लिए अब रेवाड़ी नहीं आना पड़ेगा। लंबे रूटों पर बसों का संचालन शुरू होने से रोडवेज प्रबंधन को विभागीय घाटा कम करने में काफी मदद मिलेगी। क्योंकि कोरोना संक्रमण के कारण लंबे रूटों पर बसों का संचालन बंद होने से विभाग को काफी नुकसान झेलना पड़ रहा था। कोसली से सुबह पांच बजे चलेगी बस: चंडीगढ़ के लिए कोसली सब डिपो से सुबह पांच बजे से बस का संचालन होगा। उसी दिन यह बस दोपहर 11 बजकर 50 मिनट पर रेवाड़ी के लिए वापस रवाना होगी। त्योहारी सीजन को देखते हुए रोडवेज प्रबंधन की ओर से रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है ताकि लोगों को आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। वहीं, लंबे रूटों पर बसों का दोबारा संचालन होने से विभागीय घाटे को कम करने में काफी मदद मिलेगी। सवारियों की मांग के अनुसार रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जा रही है। त्योहारी सीजन को देखते हुए कुछ अन्य व्यस्त रूटों पर भी बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी ताकि सवारियों को आवागमन में परेशानी का सामना न करना पड़े।

- नवीन कुमार, महाप्रबंधक, रोडवेज

chat bot
आपका साथी