महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है: कर्ण सिंह

राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुप्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डा. कर्णसिंह यादव रविवार को रेवाड़ी पहुंचे।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 04:59 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 04:59 PM (IST)
महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है: कर्ण सिंह
महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है: कर्ण सिंह

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व सुप्रसिद्ध हृदयरोग विशेषज्ञ डा. कर्णसिंह यादव रविवार को रेवाड़ी पहुंचे। यहां पर उनके शिष्य डा. रामबाबू यादव और उनके साथियों ने सरकुलर रोड स्थित आरबी अस्पताल परिसर में उनका स्वागत किया। अलवर के पूर्व सांसद ने वहां मौजूद लोगों से घर-परिवार व खेती-किसानी की खूब चर्चा की, मगर राजनीतिक चर्चा से दूर रहे। अशोक गहलोत व सचिन पायलट के बीच चल रहे विवाद पर उन्होंने कुछ भी बोलने से इन्कार कर दिया। डा. कर्ण सिंह ने कोरोना संकट की चर्चा करते हुए सभी से सावधानी बरतने की अपील की। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में इस महामारी से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी है। शारीरिक दूरी बनाए रखें व मास्क का इस्तेमाल करके काफी हद तक इस बीमारी से दूर रहा जा सकता है। डा. रामबाबू ने कहा कि सांसद बनने के बाद भी उनके गुरु कर्ण सिंह की पहचान एक डाक्टर की ही अधिक रही। उन्होंने मरीजों के बीच रहने को हमेशा प्राथमिकता दी। नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन विजय राव, ब्रह्मप्रकाश नैचाना, प्रो. अनिरुद्ध यादव, महाबीर यादव मसानी सहित कई गणमान्य लोगों ने डा. यादव का स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी