जिले में अब 21 दिन आएगा नहरी पानी

विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि नहरी पानी की अवधि बढ़ाने ट्यूबवेल पर बिजली देने का समय बढ़ाने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:53 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:53 PM (IST)
जिले में अब 21 दिन आएगा नहरी पानी
जिले में अब 21 दिन आएगा नहरी पानी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि नहरी पानी की अवधि बढ़ाने, ट्यूबवेल पर बिजली देने का समय बढ़ाने आदि मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। विधायक ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल को बताया कि रेवाड़ी में नहरी पानी महीने में महज 16 दिन ही आ रहा है तथा इसके बाद 24 से 28 दिनों तक पानी बंद रहता है। पानी बेहद कम आने के कारण एक तो किसानों को फसलों के लिए नहरी पानी नहीं मिल रहा है और दूसरा शहर में हर माह राशनिग की जाती है। विधायक ने सीएम के समक्ष मांग रखी कि खरीफ फसल की पलेव के लिए किसानों को अधिक पानी व बिजली की आवश्यकता है। विधायक का कहना है कि सीएम ने उनकी मांगों को मान लिया है। रेवाड़ी में नहरी पानी अब 16 की बजाय 21 दिन छोड़ा जाएगा। इसके अतिरिक्त पानी की मात्रा को भी बढ़ाकर करीब 580 क्यूसिक के आसपास कर दिया गया है। इसके अलावा किसानों को 27 अक्टूबर से ट्यूबवेलों के लिए बिजली आठ से दस घंटे दी जाएगी। जिससे किसानों को पलेव करने में किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आएगी।

chat bot
आपका साथी