एजुसेट चौकीदारों ने बैठक के बाद मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित एजुसेट स्कूल चौकीदार यूनियन की ओर से जिला प्रधान देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:49 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:49 PM (IST)
एजुसेट चौकीदारों ने बैठक के बाद मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
एजुसेट चौकीदारों ने बैठक के बाद मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: हरियाणा संयुक्त कर्मचारी मंच से संबंधित एजुसेट स्कूल चौकीदार यूनियन की ओर से जिला प्रधान देवेंद्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक का संचालन संयुक्त कर्मचारी मंच के जिला प्रधान हरिसिंह मुलोदिया ने किया। इसके पश्चात एजुसेट चौकीदारों ने मांगों को लेकर जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में ज्ञापन सौंपा।

यूनियन के जिला प्रधान देवेंद्र कुमार ने ज्ञापन में बताया कि मानदेय सहित कई अन्य मांगों को लेकर वे कई बार ज्ञापन दे चुके हैं लेकिन कोई समाधान नहीं हो रहा है। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व पांच अक्टूबर को भी ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन आज तक समाधान नहीं हुआ है। उनकी प्रमुख मांगे जैसे सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, न्यूनतम वेतन लागू करने, ड्यूटी का समय निर्धारित करने तथा मार्च 2019 से मार्च 2020 तक बकाया मानदेय दिलाने आदि हैं। उन्होंने कहा कि अगर दो नवंबर तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो वे तीन नवंबर को प्रदर्शन करते हुए मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री के नाम जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे। इस मौके पर सुबे सिंह, मांगेराम, विजय सिंह, गोपीचंद, मुन्नीलाल, दर्शनलाल, अमित, प्रदीप, राजकुमार, नरेश कुमार, सुभाष, महाबीर, बलबीर, भीम सिंह, विरेंद्र सिंह, सुरेश कुमार, पवन कुमार, नंदराम, राजपाल, मनोहर, कृष्ण कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी