आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन की बैठक स्थानीय नेहरू पार्क में जिला प्रधान तारा देवी की अध्यक्षता में हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:47 PM (IST)
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने मांगों को लेकर किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका यूनियन की बैठक स्थानीय नेहरू पार्क में जिला प्रधान तारा देवी की अध्यक्षता में हुई। इसके पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं ने मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। वक्ताओं ने कहा कि सितंबर 2018 से बढ़ाए गए कार्यकर्ताओं के 1500 रुपये व सहायिका के 750 रुपये एरियर सहित भुगतान किया जाए तथा फरवरी 2018 में राज्य सरकार द्वारा मानी गई मांगो को तुरंत लागू किया जाए। वहीं, आंगनबाड़ी केंद्र के मौलिक स्वरूप को बदलकर तीन साल से छह साल तक के बच्चों की माताओं के आनलाइन ग्रुप बनाने सहित तमाम आनलाइन कार्यों को बंद करें तथा सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं व सहायिकाओं का बकाया वेतन व केंद्रों का बकाया किराये का भुगतान किया जाए। पीएमएमवीवाई के फार्म भरने के पैसों का भी तुरंत भुगतान किया जाए। इसके अलावा कोरोना काल में अतिरिक्त भत्ता दिया जाए तथा किसी भी कार्यकर्ता व सहायिका की मृत्यु होने पर परिवार को दस लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने आदि मांगों को जल्द पूरा किया जाए। उन्होंने कहा कि अगर जल्द उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे आगे बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगी। इस मौके पर सत्यवान, बलराम, एडवोकेट राजेंद्र सिंह, हरिसिंह मुलोधिया, शेरसिंह, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता कमलेश, लक्ष्मी, सुशीला, सविता, राजेश्वरी, कृष्णा, बिदू शर्मा, सुशीला, सरोज, प्रेम, सुमित्रा, रेखा, संतोष आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी