पर्यावरण शुद्धि के लिए स्कूल में आयोजित किया हवन

मोहनपुर स्थित ज्ञानदीप माडल स्कूल में पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 03:42 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 03:42 PM (IST)
पर्यावरण शुद्धि के लिए स्कूल में आयोजित किया हवन
पर्यावरण शुद्धि के लिए स्कूल में आयोजित किया हवन

जासं, रेवाड़ी: मोहनपुर स्थित ज्ञानदीप माडल स्कूल में पर्यावरण शुद्धि के लिए हवन का आयोजन किया गया। ज्ञानदीप ग्रुप आफ स्कूल के संस्थापक अरुण कुमार व निदेशक शशिबाला ने मंत्रोच्चारण के साथ हवन में आहुति डाली। अरुण कुमार ने कहा कि पर्यावरण की शुद्धि के लिए समय-समय पर हवन का आयोजन जरूरी है। हवन में इस्तेमाल सामग्रियों के धुएं से निकलने वाले लाभकारी कीटाणु पर्यावरण को शुद्धता प्रदान करते हैं। प्राचार्य नवीन कुमार ने बताया कि नित्य हवन प्रक्रिया करने वाले लोग कई प्रकार की बीमारियों से बचे रहते हैं। एक हवन से एक परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी लाभ होता है। इस मौके पर सुधीर कुमार, विकास, प्रमिला, सैलजा, श्वेता, पूजा, लक्ष्मी, बबीता, विद्यावती, नैना, नीता, ममता, पूजा आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी