अरविद यादव का हुआ भव्य स्वागत

हरको बैंक के चेयरमैन अरविद यादव का शुक्रवार को जिले में भव्य स्वागत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:39 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:39 PM (IST)
अरविद यादव का हुआ भव्य स्वागत
अरविद यादव का हुआ भव्य स्वागत

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : हरको बैंक के चेयरमैन अरविद यादव का शुक्रवार को जिले में भव्य स्वागत किया गया। धारूहेड़ा से लेकर रेवाड़ी तक दर्जनों स्थानों पर उनके समर्थकों ने फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं जिला भाजपा कार्यालय में अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मोटरसाइकिलों के काफिले से पहुंचे कार्यालय भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरविद यादव को हाल ही में प्रदेश सरकार ने हरको बैंक का चेयरमैन बनाया है। अरविद यादव ने बृहस्पतिवार को ही चंडीगढ़ मुख्यालय में अपना कार्यभार संभाला है। विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने उन्हें कार्यभार सौंपा था। कार्यभार संभालने के बाद वे शुक्रवार को रेवाड़ी पहुंचे। दिल्ली रोड पर पुलिस लाइन के निकट युवा कार्यकर्ताओं की टीम ने मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ उनका स्वागत किया। करीब 200 मोटरसाइकिलों के काफिले के साथ वे जिला भाजपा कार्यालय पहुंचे। भाजपा कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की ओर से उनका जोरदार स्वागत किया गया। अपने संबोधन में अरविद यादव ने कहा कि संगठन की ओर से उनको जो जिम्मेदारी सौंपी गई है पूरी ईमानदारी व निष्ठा के साथ वह उसका पालन करेंगे। सहकारी बैंकों को बेहतर स्थिति में लाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक पूरी तरह से किसानों के लिए स्थापित हुए हैं। इन बैंकों के माध्यम से किसानों की जितनी मदद हो सकेगी की जाएगी। मेरा प्रयास रहेगा कि कोई भी किसान निराश होकर न लौटे। उन्होंने कहा कि वह पार्टी के सच्चे सिपाही की तरह आगे भी हर स्तर पर अपने सार्थक प्रयास करते रहेंगे। इस अवसर पर पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया गया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ नेता महावीर यादव, भाजपा व्यवसायिक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक रत्नेश बंसल, सुनील ग्रोवर, कमल निबल, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन प्रधान रामपाल यादव, अतुल शर्मा, नरेश हंडूजा, सुरेंद्र वशिष्ठ, पूर्व पार्षद गुरदयाल नंबरदार, मोहन तिवारी, अशोक मुदगिल, हिमांशु भारद्वाज, बीरबल वर्मा, दिनेश यादव, संजीव जैन, धीरज जांगिड, धर्मेंद्र खटाणा पार्षद, बीर सिंह छाबड़ी मंडलाध्यक्ष, डा. सुभाष, दयाराम जांगिड़, नरेंद्र यादव, अतर सिंह पांचाल, विनय जेलदार, सुंदरलाल बिठवाना, ब्राह्मण समाज से प्रेम कौशिक, पंचनद समिति से केशव चौधरी, भीम मखीजा, राजेंद्र भालिया, रमेश भालिया मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी