महापंचायत में एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना खत्म

किसान संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को नई अनाजमंडी में किसान महापंचायत की गई।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:38 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:38 PM (IST)
महापंचायत में एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना खत्म
महापंचायत में एसडीएम के आश्वासन के बाद धरना खत्म

संवाद सहयोगी, बावल : किसान संघर्ष समिति की ओर से शुक्रवार को नई अनाजमंडी में किसान महापंचायत का आयोजन किया गया। महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, प्रदेशाध्यक्ष रतनमान, किसान राष्ट्रीय संघ के महासचिव युद्धवीर, पूर्व मंत्री डा. एमएल रंगा आदि मौजूद रहे। वक्ताओं ने कहा कि किसानों पर चौतरफा अत्याचार किया जा रहा है। उनकी कहीं पर कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है। किसानों को बड़े उद्योगपतियों के हाथों बेचने के लिए सरकार तीन काले कानून लेकर आई है जिन्हें किसी भी कीमत पर मंजूर नहीं किया जाएगा। रामकिशन महलावत ने कहा कि बावल मंडी में समर्थन मूल्य पर बाजरा बेचने के लिए 8 हजार के लगभग किसानों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ है लेकिन बाजरा बेचने के लिए बेहद कम किसानों को मंडी में बुलाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बीते 12 दिनों से किसानों की विभिन्न मांगों को लेकर वे लोग धरना दे रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। वक्ताओं ने कहा कि किसानों के हितों के लिए वे आर-पार की लड़ाई भी लड़ने को तैयार हैं। एसडीएम ने दिया आश्वासन महापंचायत में एसडीएम मनोज कुमार पहुंचे। एसडीएम ने मौजूद किसान नेताओं को आश्वासन दिया कि बाजरा का एक-एक दाना मंडी में खरीदा जाएगा। उन्होंने कहा कि शेड्यूल में किसानों की तादाद बढ़ा दी गई है तथा बावल मंडी के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वाला एक भी किसान वंचित नहीं रहेगा। एसडीएम के आश्वासन पर किसानों ने 12 दिनों से चल रहे धरने को समाप्त करने की घोषणा की गई।

chat bot
आपका साथी