राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 04:01 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 04:01 PM (IST)
राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन शुरू
राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन शुरू

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। कक्षा आठवीं के विद्यार्थी 20 नवंबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 20 दिसंबर को किया जाएगा। मानव संसाधन विकास मंत्रालय की ओर से चलाई जा रही इस योजना का मुख्य उद्देश्य सरकारी व अनुदान प्राप्त विद्यालय में पढ़ने वाले जरूरतमंद विद्यार्थियों का चयन करके उनका शैक्षिक विकास करना है। इस योजना के तहत पूरे प्रदेश में 2337 विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। चयनित विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक एक हजार रुपये छात्रवृत्ति प्रतिमाह दी जाएगी। विद्यार्थी हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.बीएसईएच.ओआरजी.इन तथा एससीईआरटीहरियाणा.जीओवी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। परीक्षा के नियम व शर्तें परीक्षा में बैठने हेतु विद्यार्थी राज्य के सरकारी व अनुदान प्राप्त विद्यालयों में आठवीं कक्षा में पढ़ रहे हों तथा उन्होंने पिछले वर्ष इसी विद्यालय से सातवीं कक्षा की परीक्षा 55 फीसद अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसकी अतिरिक्त आरक्षित वर्ग को अंकों में 5 फीसद की छूट है। परीक्षार्थी के माता-पिता की सभी स्त्रोतों से वार्षिक आय एक लाख 50 हजार एक रुपये से कम होनी चाहिए। इस परीक्षा में जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थियों को जिले के कोटे के अनुसार छात्रवृत्ति दी जाएगी। परीक्षा में बीसीए वर्ग को 16, बीसीबी को 11, एससी वर्ग को 20 तथा शारीरिक रूप से दिव्यांगों को 4 फीसद आरक्षण दिया गया है। आरक्षित वर्ग से आवेदन करने वाले विद्यार्थियों को सक्षम अधिकारियों द्वारा जारी प्रमाण पत्र की छायाप्रति आनलाइन आवेदन पत्र के साथ अपलोड करनी होगी।

-----

राष्ट्रीय साधन व योग्यता छात्रवृत्ति परीक्षा के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। बीईओ के माध्यम से स्कूल मुखियाओं को इसकी सूचना भेज दी गई है।

- अशोक नामवाल, डीएमएस

chat bot
आपका साथी