नवोदय में दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

गांव नैचाना स्थित नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:22 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:22 PM (IST)
नवोदय में दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया
नवोदय में दाखिले के लिए शुरू हुई आवेदन प्रक्रिया

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : गांव नैचाना स्थित नवोदय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। कक्षा पांच में पढ़ने वाले विद्यार्थी 15 दिसंबर तक आनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। विद्यार्थियों को विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.नवोदय.जीओवी.इन पर आनलाइन आवेदन करना होगा। आवेदक छात्र का जन्म 1 मई 2008 से लेकर 30 अप्रैल 2012 के मध्य होना चाहिए। यह परीक्षा 10 अप्रैल 2021 को जिले के विभिन्न विद्यालयों में होगी। ऐसे करना होगा आवेदन विद्यार्थी को विभाग की वेबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.नवोदय.जीओवी.इन पर जाकर आनलाइन आवेदन करना होगा। इसके लिए विद्यार्थियों को एक फार्म भी भरकर वेबसाइट पर अपलोड कराना होगा। यह फार्म विद्यार्थी खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं। वहीं विभाग की वेबसाइट से इस फार्म को डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त विद्यार्थियों को अपना एक फोटो, हस्ताक्षर व अपने पिता के हस्ताक्षर की कापी आवेदन के साथ अपलोड कराने होंगे।

-----------

सत्र 2021-22 के लिउ छठी कक्षा में प्रवेश के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। किसी जानकारी के लिए विद्यालय में भी संपर्क किया जा सकता है।

- ललित कालरा, प्राचार्य नवोदय विद्यालय नैचाना

chat bot
आपका साथी