आधार आपरेटरों ने की आइडी बंद कराने की मांग

आधार कार्ड आपरेटरों ने जिले की सभी मशीनें बंद कराने के लिए प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:14 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:14 PM (IST)
आधार आपरेटरों ने की आइडी बंद कराने की मांग
आधार आपरेटरों ने की आइडी बंद कराने की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : आधार कार्ड आपरेटरों ने जिले की सभी मशीनें बंद कराने के लिए सीटीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आपरेटरों ने बताया कि उनका सीएससी डीआइटीएस के साथ 8 अगस्त 2018 को एग्रीमेंट हुआ था, जिसके तहत सभी आपरेटर सरकारी बिल्डिंग लोकेशन पर ही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अब उनकी मशीनों को दूसरी जगहों पर शिफ्ट करने की बात की जा रही है। जबकि वे आधार अपडेट के साथ सरकार की अन्य योजनाओं को भी सीएससी के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का काम कर रहे हैं। आधार के कारण आपरेटरों को शिफ्ट किया गया तो उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आधार कार्ड अपडेट का कार्य आनलाइन हो गया है जिसके चलते आमजन खुद आधार कार्ड अपडेट कर सकता है, इसलिए आधार मशीनों को अन्य जगह पर शिफ्ट करने का कोई औचित्य नहीं बनता है। पहले से ही सभी आपरेटर सरकारी भवनों में ही कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन आपरेटरों को शिफ्ट किया जाना जरूरी है तो डीआइटीएस के अन्य आपरेटरो को वहां पर शिफ्ट किया जाए। उन्होंने कहा कि आधार के लिए आमजन के अन्य कामों को बंद नहीं किया जा सकता है। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से जल्द समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

इस मौके पर सुरजीत, सुलतान, सुखबीर सिंह, सोनूबाला, सुमित, धीरज गौतम, सतीश कुमार, रण सिंह, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी