बीटेक द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

आरबीएस राजकीय इंजीनियरिग कालेज जैनाबाद में संचालित कोर्सों में दाखिे खुरू हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 02:07 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 02:07 PM (IST)
बीटेक द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू
बीटेक द्वितीय वर्ष में दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : आरबीएस राजकीय इंजीनियरिग कालेज जैनाबाद में संचालित कोर्सों में लेटरल एंट्री (सीधे द्वितीय वर्ष में दाखिले) के आधार पर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो चुके हैं। विद्यार्थी 27 अक्टूबर तक आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कालेज में फिलहाल 5 कोर्स चल रहे हैं। इनमें कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल, इलेक्ट्रीकल, सिविल और इलेक्ट्रोनिक्स कोर्स शामिल हैं। विद्यार्थी डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.टेकएडमिशनएचआरवाई.जीओवी.इन पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं। दाखिले का कार्यक्रम

- 27 अक्टूबर तक विद्यार्थी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- 28 अक्टूबर तक आनलाइन माध्यम से प्रमाण पत्रों की जांच होगी।

- 29 अक्टूबर को मेरिट लिस्ट जारी होगी।

- 30 अक्टूबर से काउंसिलिग फीस जमा करा सकते हैं।

- 30 अक्टूबर से 1 नवंबर तक आनलाइन पंजीकरण के साथ ही काउंसिलिग भी करनी होगी। इस दौरान कालेज की पसंद लाक करने के साथ ही प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होंगे।

- 2 नवंबर को काउंसलिग का परिणाम जारी होगा।

- 2 से 5 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से सीट अलाट होने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी।

- 3 से 5 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से संबंधित कालेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

- 6 नवंबर को दूसरी काउंसिलिग के लिए खाली सीटें प्रदर्शित की जाएंगी।

- 7 से 9 नवंबर तक आनलाइन पंजीकरण के साथ ही दूसरी काउंसिलिग भी करनी होगी। इस दौरान कालेज की पसंद लाक करने के साथ ही प्रमाण पत्र भी अपलोड करने होंगे।

- 10 नवंबर को काउंसिलिग का परिणाम जारी होगा।

- 10 से 13 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से सीट अलाट होने वाले विद्यार्थियों को फीस जमा करानी होगी।

- 11 से 13 नवंबर तक आनलाइन माध्यम से संबंधित कालेज में रिपोर्टिंग करनी होगी।

---------

इंजीनियरिग कोर्सों में लेटरल एंट्री के आधार पर दाखिले के लिए आनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। विद्यार्थी विभाग की वेबसाइट पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

- डा. डीएस मोर, निदेशक प्राचार्य आरबीएस राजकीय इंजीनियरिग कालेज जैनाबाद

chat bot
आपका साथी