द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले का कार्यक्रम जारी

उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा कालेजों में संचालित स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों के द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राजकीय अनुदान प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस कालेज आफलाइन माध्यम से फीस स्वीकार कर सकते हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:22 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 05:08 AM (IST)
द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले का कार्यक्रम जारी
द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले का कार्यक्रम जारी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: उच्चतर शिक्षा निदेशालय द्वारा कालेजों में संचालित स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों के द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। राजकीय अनुदान प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस कालेज आफलाइन माध्यम से फीस स्वीकार कर सकते हैं। उन्हें कालेज के ईआरएपी पोर्टल पर फीस राशि व रसीद नंबर अपडेट करना होगा। वहीं राजकीय कालेजों में केवल आनलाइन माध्यम से ही कालेज के ईआरएपी पोर्टल पर फीस स्वीकार की जाएगी। निदेशालय की ओर से राजकीय कालेजों, अनुदान प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस कालेजों में फीस जमा कराने के लिए अलग-अलग तारीख निर्धारित की गई है। निदेशालय की ओर से इस संबंध में सभी प्राचार्यों को पत्र भेज दिया गया है।

कालेजों में फीस जमा कराने का यह रहेगा कार्यक्रम:

राजकीय अनुदान प्राप्त व सेल्फ फाइनेंस कालेजों में विद्यार्थी स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्सों के द्वितीय व तृतीय वर्ष की फीस 23 से 31 अक्टूबर तक आफलाइन माध्यम से जमा करा सकते हैं। वहीं राजकीय कालेजों में स्नातक व स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी आनलाइन माध्यम से 26 से 28 अक्टूबर तक फीस जमा करा सकते हैं। जबकि स्नातक व स्नातकोत्तर तृतीय वर्ष के विद्यार्थी 29 से 31 अक्टूबर तक आनलाइन माध्यम से फीस जमा करा सकते हैं।

-------------

कालेजों में संचालित पीजी व यूजी कोर्सों के द्वितीय व तृतीय वर्ष में दाखिले के लिए उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विद्यार्थी निर्धारित समय पर कालेजों में अपनी फीस जमा करा दें। विद्यार्थियों को राजकीय अनुदान प्राप्त, सेल्फ फाइनेंस व राजकीय कालेज में अलग-अलग माध्यम से फीस जमा करानी होगी।

- डा. अभय सिंह यादव, प्राचार्य केएलपी कालेज

chat bot
आपका साथी