कृषि महाविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 31 को

कृषि महाविद्यालय में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Oct 2020 04:40 PM (IST) Updated:Sun, 18 Oct 2020 04:40 PM (IST)
कृषि महाविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 31 को
कृषि महाविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 31 को

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कृषि महाविद्यालय, बावल में स्नातक कोर्स में दाखिले के लिए 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा में प्राप्तांकों के आधार पर काउंसिलिग होगी, जिसके लिए कृषि विश्वविद्यालय हिसार द्वारा कार्यक्रम जारी किया जा चुका है। 6 नवंबर को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी किया जाएगा। पहले कृषि विश्वविद्यालय की ओर से कोरोना संक्रमण के चलते मेरिट के आधार पर दाखिले करने का फैसला लिया गया था, लेकिन उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से गाइडलाइन जारी होने के बाद विश्वविद्यालय की ओर से प्रवेश परीक्षा के आधार पर ही दाखिले करने का निर्णय लिया गया है। दाखिले के लिए कार्यक्रम - 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।

- 1 से 3 नवंबर तक उत्तर कुंजी देख सकते हैं तथा अपनी शिकायत भी दर्ज करा सकते हैं।

- 6 नवंबर को प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी होगा।

- 6 से 9 नवंबर तक अपनी पसंद भरनी होगी तथा प्रमाण पत्र अपलोड करने होंगे।

- 13 नवंबर को जरूरत पड़ने पर प्रमाण पत्रों की कमी दूर करने के लिए सूचना दे सकते हैं।

- 16 नवंबर तक कमियों को दूर कर सकते हैं।

- 18 नवंबर को सीट अलाट की जाएगी।

- 18 से 23 अक्टूबर तक आनलाइन माध्यम से फीस जमा कराने के साथ कोर्स का पंजीकरण करना होगा।

---------

कृषि विश्वविद्यालय हिसार की ओर से 31 अक्टूबर को प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। यह परीक्षाएं विवि की ओर से हिसार में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर होंगी। विद्यार्थी प्रवेश पत्र से संबंधित जानकारी के लिए वेबसाइट का अवलोकन करते रहें।

- डा. नरेश कौशिक, प्राचार्य कृषि महाविद्यालय बावल

chat bot
आपका साथी