82 हुए ठीक तो 42 कोरोना संक्रमित और मिले

कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर भी बेहतर होती जा रही। रविवार को 62 मरीज सही हुए जबकि 42 नए संक्रमित सामने आए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Aug 2020 06:31 PM (IST) Updated:Mon, 10 Aug 2020 06:17 AM (IST)
82 हुए ठीक तो 42 कोरोना संक्रमित और मिले
82 हुए ठीक तो 42 कोरोना संक्रमित और मिले

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर भी बेहतर होती जा रही है। रविवार को जिला में 82 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। वहीं 42 कोरोना संक्रमित और पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 27036 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें 2153 कोविड संक्रमित मिले हैं। इनमें 1761 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक 13 मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड संक्रमित 379 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 24322 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शेष 561 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 40 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं। 293 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। 42 संक्रमित में से आधे शहर के रविवार को जिले में जो 42 कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें से 21 रेवाड़ी शहर से हैं। वहीं 6 धारूहेड़ा, चार संगवाड़ी, दो-दो बिसोहा व गुरावड़ा, काकोड़िया तथा एक-एक बालधन कलां, बिहारीपुर, जाहिदपुर, जलियावास, कारौली, मोतला कलां व मुरलीपुर से संबंधित हैं। रविवार को जिले में जो 82 कोविड संक्रमित नागरिक ठीक हुए हैं, इनमें से 36 रेवाड़ी शहर, 23 धारूहेड़ा, चार बावल, दो-दो मूंदी, रासियावास, अहरोद व खिजूरी तथा एक-एक सहारनवास, गोठड़ा, सुठाना, धवाना, गुड़ियानी, नाठेड़ा, भालखी, भड़गी, भुरथला, तिहाड़ा व कोसली से संबंधित हैं।

chat bot
आपका साथी