चार महीनों के बाद आज खुलेंगे कॉलेजों के द्वार

कोरोना संक्रमण के चलते पिछले चार माह से बंद पड़े कॉलेजों के द्वार मंगलवार से खुल जाएंगे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Aug 2020 05:28 PM (IST) Updated:Mon, 03 Aug 2020 05:28 PM (IST)
चार महीनों के बाद आज खुलेंगे कॉलेजों के द्वार
चार महीनों के बाद आज खुलेंगे कॉलेजों के द्वार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण के चलते पिछले चार माह से बंद पड़े कॉलेजों के द्वार आज खुल जाएंगे। हालांकि इस दौरान केवल शिक्षक व गैर शिक्षक स्टाफ को ही कॉलेज में आने की अनुमति होगी। संबंधित प्राचार्यों एवं प्रबंधन समिति की ओर से महाविद्यालयों को खोलने के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं जिसके चलते बिल्डिंग को सैनिटाइज कराने के साथ ही अन्य व्यवस्थाएं भी की गई हैं ताकि कोरोना संक्रमण के फैलाव को किसी भी सूरत में रोका जा सके। 4 अगस्त से कॉलेज खुलने के साथ ही नए शिक्षा सत्र 2020-21 का भी आगाज हो जाएगा। वहीं विद्यार्थियों के कॉलेज में प्रवेश पर आगामी गाइडलाइन आने तक पाबंदी रहेगी। दाखिलों के शेड्यूल के लिए विद्यार्थियों को अभी इंतजार करना होगा। शिक्षकों को कॉलेज में नियमित रूप से मास्क लगाने तथा शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करना होगा। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार संबंधित कॉलेजों के प्राचार्य नियमों का पालना कराने के लिए अधिकृत हैं। ऑनलाइन होगी पढ़ाई सभी कॉलेज अपने स्तर पर टाइम टेबल तैयार करके विद्यार्थियों की पढ़ाई कराएंगे। शिक्षक ऑनलाइन माध्यम से अपना लेक्चर देंगे। इस दौरान 70 फीसद पाठ्यक्रम ऑनलाइन पढ़ाया जाएगा तथा बाकी 30 फीसद पाठ्यक्रम स्थिति सामान्य होने पर कक्षा में पढ़ाया जाएगा। शिक्षकों को अपने लेक्चर तैयार करके गूगल, एमएस आदि पर डालना होगा। वहीं इंटरनेट व मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने वाले विद्यार्थी कॉमन सर्विस सेंटर पर भी कक्षाएं लगा सकेंगे। ------ हमने कॉलेज की बिल्डिंग को पूरी तरह से सैनिटाइज करा दिया है तथा आवागमन के लिए एक गेट का ही इस्तेमाल किया जाएगा। शिक्षकों को भी उच्चतर शिक्षा निदेशालय की गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं। विद्यार्थियों के कॉलेज में आने पर पाबंदी रहेगी। इस बार दाखिले के सभी प्रक्रियाएं ऑनलाइन माध्यम से ही होंगी। - डॉ. इंद्रजीत यादव, प्राचार्य अहीर पीजी कॉलेज

chat bot
आपका साथी