ऑनलाइन माध्यम से जताया रोष

एआइयूटीयूसी से संबंधित भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन ने भवन निर्माण श्रमिकों की मांगों को लेकर ऑनलाइन माध्यम से रोष जताया। सरकार से मांग की कि भवन निर्माण कर्मियों की पंजीकरण प्रक्रिया कौशल की जाए।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Jul 2020 07:10 PM (IST) Updated:Tue, 21 Jul 2020 06:21 AM (IST)
ऑनलाइन माध्यम से जताया रोष
ऑनलाइन माध्यम से जताया रोष

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : एआइयूटीयूसी से संबंधित भवन निर्माण कारीगर मजदूर यूनियन ने भवन निर्माण श्रमिकों की मांगों को लेकर ऑनलाइन माध्यम से रोष जताया। सरकार से मांग की कि भवन निर्माण कर्मियों की पंजीकरण प्रक्रिया कौशल की जाए। 90 दिन का किया गया कार्य रोजगार कार्यालय से लिखवाना या पंचायत सचिव व डीडीपीओ से लिखवा कर देना अनुचित व गैर कानूनी है। भवन निर्माण में जुटे श्रमिकों को 90 दिन में अनेकों जगह काम करना पड़ सकता है। ऐसे में उन्हें मनरेगा के साथ जोड़ना भी गलत है। सरकार के इस मनमाने एवं अनुचित और श्रमिक विरोधी कदम से श्रमिकों का न तो पंजीकरण हो रहा है और न ही उनको कोई लाभ मिल रहा है। यूनियन के सदस्यों बलराम व अमृतलाल ने कहा की अगर सरकार ने श्रमिक विरोधी शर्तें नहीं हटाई तो 30 जुलाई को नेहरू पार्क में एकत्र होकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी