कोरोना पॉजिटिव: 900 से दो कदम दूर

्रकोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना के जिले में कुल मरीज 898 हो गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Jul 2020 07:14 PM (IST) Updated:Fri, 17 Jul 2020 06:15 AM (IST)
कोरोना पॉजिटिव: 900 से दो कदम दूर
कोरोना पॉजिटिव: 900 से दो कदम दूर

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कोरोना संक्रमण का आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 900 से महज 2 कदम दूर रह गया है। बृहस्पतिवार को जिला में 48 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 70 लोग ठीक भी हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा अभी तक 9105 सैंपल लिए गए हैं, जिनमें कुल 898 कोविड-पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 545 नागरिक कोविड संक्रमण से ठीक हुए हैं और अब तक आठ मरीजों की मौत हुई है। अब जिले में कोविड पॉजिटिव के 345 एक्टिव केस रह गए हैं तथा 7861 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। शेष 346 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है। जिलाभर में 62 नागरिक क्वारंटीन किए गए हैं। 293 कोविड मरीज होम आइसोलेट किए गए हैं। यहां के लोग हुए हैं ठीक बृहस्पतिवार को जिले में 70 कोविड पॉजिटिव ठीक हुए हैं जिनमें से 40 रेवाड़ी शहर, 17 धारूहेड़ा, दो-दो असदपुर, छव्वा व कोसली तथा एक-एक नाहड़, बोलनी, नांधा, बालावास, हांसाका, लिसाना व राजावास से संबंधित हैं।

---

48 में से 25 शहर के पॉजिटिव बृहस्पतिवार को जो 48 नए कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं इनमें से 25 रेवाड़ी शहर के हैं। वहीं 17 धारूहेड़ा, तीन अहरोद व एक-एक रालियावास, मालपुरा व बावल से संबंधित हैं। बृहस्पतिवार को 594 सैंपल लिए गए।

chat bot
आपका साथी