वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर सहकारिता मंत्री केा ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 12 Jul 2020 04:35 PM (IST) Updated:Sun, 12 Jul 2020 04:35 PM (IST)
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : वोकेशनल टीचर्स एसोसिएशन ने मांगों को लेकर सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारीलाल व विधायक लक्ष्मण सिंह यादव को ज्ञापन सौंपा। शिक्षकों ने बताया कि एनएसक्यूएफ स्कीम के तहत 60 फीसद महिलाएं कार्यरत हैं। निजी कंपनियों द्वारा उनका शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रतिनिधि जवाहर यादव ने वोकेशनल शिक्षकों की हड़ताल को समाप्त कराकर उन्हें आश्वासन दिया था कि भविष्य में उनकी सरकार आती है तो हम निजी कंपनियों को हटाकर शिक्षकों को विभाग में समायोजित कर देंगे, लेकिन आज तक उनकी मांगों पर कोई विचार नहीं किया गया है। इस मौके पर जिला प्रधान दीपक कुमार, आरती देवी, रेखा यादव, सुमित गुप्ता, राकेश कुमार, जय कुमार, अमित कुमार, कमल कुमार, रविद्र कुमार, पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी