पशु किसान क्रेडिट कार्ड शिविर 10 को

प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ दिया जा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:45 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:45 PM (IST)
पशु किसान क्रेडिट कार्ड शिविर 10 को
पशु किसान क्रेडिट कार्ड शिविर 10 को

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : प्रदेश सरकार द्वारा पशुपालकों के लिए पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत आवेदन भरने के लिए 10 जुलाई को राजकीय पशु चिकित्सालय बावल में खंड स्तरीय शिविर लगाया जाएगा। पशु पालन एवं डेयरिग विभाग के उप निदेशक डॉ. नसीब सिंह ने बताया कि शिविर का शुभारंभ सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल करेंगे। उन्होंने बताया कि पशुपालक पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत गाय, भैंस, भेड़, बकरी, कुक्कुट पालक लाभ उठा सकते हैं। पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लाभ पशु किसान क्रेडिट कार्डधारक एक लाख साठ हजार रुपये तक की राशि बिना कुछ गिरवी रखे ले सकते हैं। बैंकों द्वारा कार्ड धारक को सालाना 7 फीसद ब्याज दर पर ऋण दिया जाएगा। ब्याज का समय पर भुगतान करने पर केंद्र सरकार की ओर से 3 फीसद ब्याज दर का अनुदान तीन लाख रुपये तक की राशि पर दिया जाता है। आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज केवाइसी पहचान के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा बैंक द्वारा अन्य वांछित अन्य दस्तावेज जरूरी हैं।

chat bot
आपका साथी