लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

एसडीएम रविद्र यादव की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने धारूह़का में लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 03:13 PM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 03:13 PM (IST)
लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक
लोगों को किया कोरोना के प्रति जागरूक

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : एसडीएम रविद्र यादव की अगुवाई में अधिकारियों की टीम ने धारूहेड़ा में आमजन और श्रमिकों को कोविड की रोकथाम के उपायों के बारे में जागरूक किया। एसडीएम ने कहा कि कोविड की रोकथाम के लिए सरकार की ओर से समय-समय पर जारी की जा रही। गाइडलाइन के अनुसार जिला प्रशासन की ओर से सभी संभव कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि विभागीय टीम भी निरंतर आमजन, उद्यमियों और श्रमिकों को जागरूक कर रही हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला में बनाए गए कंटेनमेंट व बफर जोन में निरंतर सैनिटाइजेशन, स्केनिग व स्क्रीनिग अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी नागरिक को खांसी, जुखाम, बुखार व सांस लेने में तकलीफ होने पर उसका सैंपल जरूर लें ताकि जिले में कोरोना संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके। उन्होंने कहा कि नागरिक घबराएं नहीं, जिले में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी नहीं है। मास्क पहनकर ही घर से बाहर निकलें और कोरोना से सुरक्षित रहें। कोविड-19 की रोकथाम व उपचार के लिए हेल्पलाइन नंबर 01274-250764 मोबाइल नंबर 9466777510 और स्टेट हेल्पलाइन नंबर 1075 व 8558883911 पर मदद लें सकते हैं। इस दौरान डीएसपी अमित भाटिया, एएलसी हवा सिंह, डॉ जेपी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी