20 से अधिक संस्थाओं को किया सम्मानित

कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान सेवाभाव से काम करने वाली संस्थाओं को सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Jul 2020 06:46 PM (IST) Updated:Sat, 04 Jul 2020 06:11 AM (IST)
20 से अधिक संस्थाओं को किया सम्मानित
20 से अधिक संस्थाओं को किया सम्मानित

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कोरोना की रोकथाम के लिए लागू किए गए लॉकडाउन के दौरान बनी कठिन परिस्थितियों में उपमंडल बावल की 20 से अधिक सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं, संस्थानों प्रतिष्ठानों, स्कूलों व कंपनियों ने टीम वर्क की भावना से बेहतरीन सेवाभाव से कार्य किया है। सरकार द्वारा कोविड के लिए नियुक्त प्रभारी डीआइजी कुलविद्र सिंह व उपायुक्त यशेंद्र सिंह ने शुक्रवार को निष्काम भावना से अनवरत नेक कार्य कर रही संस्थाओं के पदाधिकारियों को धारूहेड़ा स्थित पर्यटक कांप्लेक्स जंगल बबलर में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इन संस्थाओं को दिए प्रशस्ति पत्र

कोरोना-19 के मद्देनजर बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के लिए जिला प्रशासन द्वारा स्थापित किए गए शैल्टर होम में बावल के विभिन्न समाज सेवी व धार्मिक संस्थाओं, सेवकों द्वारा निश्शुल्क स्वेच्छा से भोजन व आवश्यक सामग्री व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थीं, जिनमें भारतीय विकास परिषद बावल, श्याम भक्त मंडल बावल, सोशल हेल्प ग्रुप बावल, जन सेवा संगठन, रॉकमैन प्राइवेट लिमिटेड मुसासी प्राइवेट लिमिटेड, असाई इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक्साइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, उदासीन आश्रम युवा सेवा समिति, वाईकेके इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, माईल्स टू एजुकेट, समाज सेवी सतेंद्र नारायण, योगेंद्र, राधा स्वामी सत्संग व्यास बावल, जीएचएस सुठाना, जीएसएस गढ़ी बोलनी, जवाहर नवोदय विद्यालय नैचाना, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बाल बावल, सूरज पब्लिक स्कूल सेक्टर-2 बावल, केंद्रीय विद्यालय कौनसीवास, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुलखा आदि को सम्मानित किया गया।

chat bot
आपका साथी