पूर्व विधायक ने दिया शारीरिक शिक्षकों को समर्थन

जिला सचिवालय के निकट शारीरिक शिक्षकों का धरना 22वें दिन भी जारी रहा।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 02 Jul 2020 06:14 PM (IST) Updated:Thu, 02 Jul 2020 06:14 PM (IST)
पूर्व विधायक ने दिया शारीरिक शिक्षकों को समर्थन
पूर्व विधायक ने दिया शारीरिक शिक्षकों को समर्थन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : जिला सचिवालय के निकट शारीरिक शिक्षकों का धरना 22वें दिन भी जारी रहा। धरने को पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास ने अपना समर्थन किया। उन्होंने सरकार से मांग करते हुए कहा कि अपदस्थ पीटीआइ शिक्षकों को हरियाणा सरकार विधेयक लाकर तुरंत बहाल करें क्योंकि इस पूरे प्रकरण में पीटीआइ का कहीं कोई दोष नहीं है। चयन प्रक्रिया में खामी रही है तो उसके लिए हरियाणा चयन आयोग को दोषी ठहराया जाए और तत्कालीन कर्मचारियों के खिलाफ कारवाई की जाए। उन्होंने कहा कि पीटीआइ अध्यापकों की बदौलत हरियाणा ने खेल के क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाई है तथा इन शिक्षकों ने अपने जीवन के 10 महत्वपूर्ण वर्ष कार्य करते हुए प्रदेश सरकार को समर्पित किए हैं। 10 वर्षों की सेवा उपरांत इन्हें सेवा से बेदखल करना प्राकृतिक न्याय के विरुद्ध है। इन परिस्थितियों में प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का पालन करते हुए इन शिक्षकों की सराहनीय सेवा को देखते हुए इन्हें तुरंत बहाल करें। इसके पश्चात पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव पूर्व ने शारीरिक शिक्षकों के धरने को अपने समर्थन दिया। उन्होंने कहा कि इन शिक्षकों के साथ अन्याय पूर्वक कार्रवाई की गई है। उन्होंने हरियाणा सरकार से इनकी सराहनीय सेवाओं को देखते हुए इन्हें तुरंत बहाल करने की मांग की। इस मौके पर राजीव, ओमप्रकाश, कुलदीप, देवेंद्र, रामनिवास, प्रमिला, शशिबाला, अनीता आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी