मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

एआइयूटीयूसी से संबंधित मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन यूनियन ने ऑनलाइन विरोध प्रदर्शन किया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 27 Jun 2020 04:58 PM (IST) Updated:Sat, 27 Jun 2020 04:58 PM (IST)
मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
मिड-डे मील कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : एआइयूटीयूसी से संबंधित मिड-डे मील कार्यकर्ता यूनियन यूनियन की ओर से मांगों को लेकर ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन में उन्होंने अपने-अपने घरों में रहकर शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भाग लिया और अपनी मांगों के पोस्टर के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाली। यूनियन की जिला प्रधान सुरस्ती देवी ने कहा कि आज ऑनलाइन माध्यम से प्रदर्शन कर मिड-डे मील कार्यकर्ताओं को श्रमिकों का दर्जा देने तथा न्यूनतम वेतन 12000 रुपये प्रति महीना देने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त किसी भी मिड-डे मील कार्यकर्ता को नहीं हटाने, पंद्रह विद्यार्थियों पर एक मिड-डे मील कुक नियुक्त करने तथा कुक को छुट्टियों का वेतन देने की मांग की गई है। उन्होंने बताया कि उक्त मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ई-मेल के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किया गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन में जल्द मांगों को पूरा कराने की मांग की गई है। यूनियन की सचिव ओमवती ने भी अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी