केसीसी के लिए सीएससी पर करें आवेदन

किसान ग्राम पंचायतों में स्थापित अटल सेवा केंद्र के माध्यम से अब किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया जा सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Jun 2020 05:53 PM (IST) Updated:Fri, 26 Jun 2020 05:53 PM (IST)
केसीसी के लिए सीएससी पर करें आवेदन
केसीसी के लिए सीएससी पर करें आवेदन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : किसान ग्राम पंचायतों में स्थापित अटल सेवा केंद्र (सीएससी) के माध्यम से भी किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) के लिए आवेदन कर सकेंगे। सीएससी पोर्टल को केंद्रीय किसान कल्याण मंत्रालय के पोर्टल से संबद्ध किया जा रहा है। जिले के सीएससी संचालकों (वीएलई) को जल्द की इसकी लिक सीएससी के पोर्टल पर भी उपलब्ध कराई जाएगी। इससे ग्रामीण क्षेत्र के किसानों को बार-बार बैंकों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। किसानों के आवेदन ऑनलाइन माध्यम से वेरिफाई होने के बाद उनके केसीसी बन जाएंगे।

पहले बैंको के माध्यम से किसान क्रेडिट कार्ड बनाए जा रहे थे, जिसमें किसानों को केसीसी का फार्म भरकर संबंधित दस्तावेजों के साथ बैंकों में जमा कराना पड़ता था। इस दौरान किसानों को बार-बार बैंकों के चक्कर लगाने पड़ते थे, लेकिन सरकार की ओर से किसानों को राहत देते हुए सीएससी के माध्यम से भी जल्द आवेदन शुरू करने की तैयार की जा रही है। इसमें आधार कार्ड के जरिए सीएससी संचालकों द्वारा पोर्टल पर केसीसी के लिए किसानों का आवेदन किया जाएगा और आवेदन किसान कल्याण मंत्रालय के माध्यम से संबंधित बैंको के पास भेजे जाएंगे। वहां से आवेदन वेरिफाई होने के बाद निर्धारित समय में किसानों का केसीसी बन जाएगा और किसानों को आसानी से ऋण का लाभ भी मिल सकेगा। वर्तमान में सरकार द्वारा केसीसी पर 1 लाख 60 हजार रुपये का ऋण बिना गारंटी के दिया जाता है। नहीं लगाने पड़ेंगे चक्कर किसानों के लिए केसीसी आवेदन की सुविधा सभी सीएससी केंद्रों पर जल्द शुरू होगी। इससे किसानों को केसीसी बनवाने के लिए एक से दूसरे दफ्तर के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सिगल विडो के तहत पोर्टल पर आवेदन दर्ज होगा और आवेदन सीधे बैंक को ट्रांसफर कर दिया जाएगा और निर्धारित समय में उनका केसीसी बन जाएगा।

-नीरज गौतम, जिला प्रबंधक सीएससी

chat bot
आपका साथी