सहोदय व स्कूल एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

सहोदय व प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से समस्याओं को दूर करने की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Jun 2020 07:51 PM (IST) Updated:Fri, 12 Jun 2020 06:19 AM (IST)
सहोदय व स्कूल एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन
सहोदय व स्कूल एसोसिएशन ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : सहोदय व प्राइवेट स्कूल वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम सीटीएम संजीव कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में ने बताया कि बच्चों की फीस नहीं मिलने के कारण स्टाफ सदस्यों को वेतन देने के लिए स्कूल प्रबंधन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के आदेश के बाद जो अभिभावक फीस देने में समर्थ हैं, उन्होंने भी फीस रोकी हुई है, कोरोना संक्रमण के चलते जो अभिभावक अभी फीस देने में असमर्थ है स्कूल प्रबंधन उनके साथ है, वे बाद में दे सकते हैं। उन्होंने स्कूल को खोलने को लेकर भी अपने सुझाव दिए। इस मौके पर सहोदय रेवाड़ी के प्रधान वीपी यादव, सचिव ईश धींगरा, अनिरूद्ध सचदेवा, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के प्रधान डॉ. सूर्यकमल व सचिव दिनेश यादव मौजूद रहे।

-------------------

chat bot
आपका साथी