बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने की मांग

छात्र संगठन एनएसयूआइ की ओर से अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर बिना परीक्षा के प्रोमट करने की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 08:00 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 06:21 AM (IST)
बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने की मांग
बिना परीक्षा छात्रों को प्रमोट करने की मांग

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : छात्र संगठन एनएसयूआइ की ओर से अन्य विश्वविद्यालयों की तर्ज पर बिना परीक्षा विद्यार्थियों को अगली कक्षाओं में प्रमोट करने की मांग को लेकर इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के कुलपति को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में संगठन के विवि प्रधान अमित यादव ने कहा कि विवि को बिना परीक्षाओं के छात्रों को 10 फीसद अंकों के साथ अगली कक्षाओं में प्रमोट किया जाना चाहिए। प्रदेश में ऑनलाइन परीक्षा लेने के पुख्ता इंतजाम नही है ऐसे में ऑनलाइन परीक्षा का विकल्प छात्रहित में नही है और पेन-पेपर से परीक्षा लेना छात्रों की जान से खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि आइआइटी कानपुर, मेरठ, मुम्बई, एमिटी विवि तथा महाराष्ट्र सरकार द्वारा बिना परीक्षाओं के छात्रों को प्रोमोट करने का निर्णय लिया गया है, ऐसे में प्रदेश सरकार भी इसकी तर्ज पर ही यूजी, पीजी व अन्य कोर्सों के छात्रों को बिना परीक्षाओं के प्रमोट करने के आदेश जारी करने चाहिए। सरकार इस दौरान ऑनलाइन परीक्षा भी लेती है तो हमारा इंफ्रास्ट्रक्चर इतना मजबूत नहीं है कि सभी छात्र ऑनलाइन परीक्षा दे सकें इसलिए सरकार छात्रों को राहत देते हुए, बिना परीक्षा लिए अगले सत्र में 10 फीसद ग्रेस अंकों के साथ प्रमोशन देने का काम किया जाना चाहिए।

chat bot
आपका साथी