आरएसएस स्वयंसेवकों ने वितरित किए मास्क

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गांव गुड़ियानी की सब्जी मंडी व बाजार में मास्क बांटे गए।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 31 May 2020 04:56 PM (IST) Updated:Sun, 31 May 2020 04:56 PM (IST)
आरएसएस स्वयंसेवकों ने वितरित किए मास्क
आरएसएस स्वयंसेवकों ने वितरित किए मास्क

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से गांव गुड़ियानी की सब्जी मंडी व बाजार में 500 मास्क का वितरण किया गया। शाखा कार्यवाह राहुल ने बताया कि यह मास्क 25 परिवारों के सहयोग से घर पर ही तैयार किए गए थे। मास्क वितरण के साथ-साथ लाउडस्पीकर की मदद से ग्रामीणों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक भी किया गया। मुख्य शिक्षक दीपक कुमार ने ग्रामीणों को शारीरिक दूरी के नियमों का पालन करने तथा नियमित रूप से मास्क का प्रयोग करने की अपील की।

सह-जिला कार्यवाह प्रकाश चंद ने सभी स्वयंसेवकों से आह्वान किया कि मास्क बनाने का कार्य तेज गति से किया जाए ताकि हर जरूरतमंद व्यक्ति तक मास्क पहुंचाया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए सरकार व जिला प्रशासन द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करने की अपील की। खंड कार्यवाह अशोक कुमार ने बताया कि संघ की ओर से संकट की इस घड़ी में देशभर में सेवा कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आरएसएस किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हमेशा तैयार रहेगा।

इस मौके पर बिमलेश, कर्मबीर, प्रवीण, अमित, लोकेश, हितेश, नवीन, नितिन, दीपेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी