नेहरू युवा केंद्र ने गोकलपुर में चलाया सफाई अभियान

नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गांव गोकलपुर स्थित प्राथमिक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Oct 2021 11:14 PM (IST) Updated:Thu, 21 Oct 2021 11:14 PM (IST)
नेहरू युवा केंद्र ने गोकलपुर में चलाया सफाई अभियान
नेहरू युवा केंद्र ने गोकलपुर में चलाया सफाई अभियान

जासं, रेवाड़ी: नेहरू युवा केंद्र के तत्वावधान में गांव गोकलपुर स्थित प्राथमिक स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्र में स्वच्छ भारत मिशन के तहत सफाई अभियान चलाया गया। इसके अंतर्गत प्लास्टिक के गिलास, बोतल और थैलियां आदि इकट्ठा की गई। राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक संदीप कुमार ने कहा कि हमें पालीथीन का प्रयोग नहीं करना चाहिए। इस दौरान युवाओं ने शपथ ली कि वह अपने दैनिक जीवन में जितना हो सके प्लास्टिक से बचे रहेंगे और इसके दुरुप्रयोग से होने वाले प्रभावों बारे लोगों को जागरूक करेंगे। इस मौके पर गोकलपुर युवा क्लब के सदस्य सागर, गौरव, मोहित, हर्ष, राहुल, सचिन, अतुल, प्रिस, निक्कू आदि मौजूद रहे। कल्याण गोष्ठी में एसपी ने सुनीं समस्याएं

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: जिला सचिवालय स्थित सभागार में बृहस्पतिवार को जिला सचिवालय के सभागार में पुलिस अधीक्षक अभिषेक जोरवाल की अध्यक्षता में कल्याण गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में एसपी ने पुलिस कर्मचारियों की समस्याएं सुनी गईं और अधिकांश समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया गया। गोष्ठी में जिन शिकायतों का समाधान नहीं हो सका, उन्हें दूर करने के लिए संबंधित अधिकारी को निर्धारित समय में समाधान करने के लिए निर्देश दिए। एसपी ने कहा कि सभी पुलिस स्टेशन, पुलिस लाइन और कार्यालयों में सफाई पर विशेष ध्यान रखें। सभी कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी से करें। किसी भी जवान को ड्यूटी के दौरान कोई भी समस्या आती है, तो उसकी जानकारी उनके समक्ष पेश होकर या मोबाइल पर मैसेज भेजकर बता सकते है। बैठक में पर्यवेक्षण अधिकारी, सभी थाना प्रभारी डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल और पुलिस हाउसिग कारपोरेशन के अधिकारी भी मौजूद रहे। सेमिनार में वक्ताओं ने विज्ञान पर रखे विचार

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: राजकीय उच्च विद्यालय आसलवास में विज्ञान मंथन सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डा. मयूरी दत्त और डा. रश्मि पुंडिर, डा. कर्ण सिंह, डा. शिल्पा बहल, डा. विश्वास खुराना बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। मुख्य अध्यापिका शोभा भारद्वाज ने बताया कि विज्ञान में रुचि बढ़ाने तथा गणित में प्रतिस्पार्धात्मक तैयारियों को लेकर सेमिनार में अतिथियों ने विद्यार्थियों को टिप्स दिए। वहीं अपने अनुभव भी विद्यार्थियों के साझा किए। इस दौरान अतिथियों की तरफ से विद्यालय परिसर में पौधारोपण भी किया गया। वहीं टेस्ट से संबंधित पुस्तकें भी वितरित की। इस मौके पर संगीता यादव, ऊषा यादव, सुबे सिंह, कमलेश, सुमन, सुनील दत्त, रविद्र, कैलाश चंद, महाबीर, लाजपत, सुनीता, नीलम, पिकी, मोनिका, प्रवीन, घनिष्ठा, योगिता, पूनम, नीलम, सुमित्रा, वेदप्रकाश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी