हाईवे पर डंपर ने तीन युवकों को उतार दिया मौत के घाट

Rewari Road Accident News डंपर तले कुचले गए तीनों युवक अलग- अलग गांव के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है ।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Wed, 08 Dec 2021 04:12 PM (IST) Updated:Wed, 08 Dec 2021 04:12 PM (IST)
हाईवे पर डंपर ने तीन युवकों को उतार दिया मौत के घाट
रेवाड़ी में सड़क हादसे में तीन युवकों की मौत।

रेवाड़ी [अमित सैनी]। दिल्ली-जयपुर हाईवे पर बुधवार को तेज रफ्तार डंपर ने जोनावास गांव के निकट सड़क किनारे खड़े होकर बात कर रहे तीन युवकों को मौत के घाट उतार दिया। डंपर तले कुचले गए तीनों युवक अलग-अलग गांव के रहने वाले थे। मौके पर पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है।

दिल्ली की तरफ से आया था डंपर

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जौनावास गांव की तरफ जा रहे कट पर खड़े होकर रायपुर गांव निवासी 20 वर्षीय अंकित, घासेड़ा गांव निवासी 23 वर्षीय मुस्तकिन व नंगली गांव निवासी 24 वर्षीय योगेश खड़े होकर बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आए एक तेज रफ्तार डंपर ने तीनों युवकों को कुचल दिया।

काफी भयावह था सड़क हादसा 

हादसा इतना भयावह था कि तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पहुंची धारूहेड़ा थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों मृतकों के शव नागरिक अस्पताल स्थित मोर्चरी में रखवा दिए गए हैं जहां पर पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने डंपर चालक के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली है।

दो दिन पूर्व अभय सिंह चौक पर हुआ था हादसा

जिला में लगातार हादसे हो रहे हैं। दो दिन पूर्व ही बाइपास स्थित राव अभय सिंह चौक पर गुरुग्राम जिला के गांव मिलकपुर निवासी पंकज नामक युवक को तेज रफ्तार ट्राले ने कुचल दिया था। पंकज की भी मौके पर ही मौत हो गई थी। जिले में हर रोज 300 के लगभग लोग सड़क हादसे में अपनी जान गंवा देते हैं।

chat bot
आपका साथी