Haryana News: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को रेवाड़ी में बनाया बंधक, निगम कर्मचारियों के फाड़ दिए कपड़े

बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम में शामिल उपमंडल अधिकारी व सहायक लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। कुछ लोगों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। मारपीट में निगम कर्मचारियों के कपड़े भी फट गए।

By Jp YadavEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 02:13 PM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 02:13 PM (IST)
Haryana News: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को रेवाड़ी में बनाया बंधक, निगम कर्मचारियों के फाड़ दिए कपड़े
Haryana News: बिजली चोरी पकड़ने गई टीम को रेवाड़ी में बनाया बंधक, निगम कर्मचारियों के फाड़ दिए कपड़े

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। जिले के गांव टींट में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम में शामिल उपमंडल अधिकारी व सहायक लाइनमैन को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। कुछ लोगों ने दोनों के साथ मारपीट भी की। मारपीट में निगम कर्मचारियों के कपड़े भी फट गए। कुंड चौकी पुलिस ने गांव में पहुंच कर निगम कर्मचारियों को छुड़ाया। पीड़ित कर्मचारियों ने आरोपितों के खिलाफ पुलिस चौकी में शिकायत दी है।

पुलिस के अनुसार गोठड़ा पावर हाउस के उपमंडल अधिकारी (एसडीओ) आशीष मित्तल के नेतृत्व में फोरमैन हरिओम, सहायक लाइनमैन नवीन, मुकेश, मनीष व चालक अजीत सोमवार की सुबह खोरी बस स्टैंड के समीप गांव टींट की ढाणी निवासी गिरधारी लाल के मकान पर बिजली चोरी की सूचना के बाद कार्रवाई करने पहुंचे थे। टीम को पता चला था कि यहां ट्यूबवेल व मकान में बिजली चोरी की जा रही है।

टीम मौके पर पहुंची तो वहां बिजली चोरी करते हुए आटा चक्की सहित कई उपकरण चल रहे थे। टीम ने मकान में लगे मीटर की जांच शुरू की। मीटर को उखाड़ने के दौरान वहां मौजूद लोगों ने मारपीट शुरू कर दी। मारपीट होते देख कर बिजली कर्मचारियों ने भागने का प्रयास किया, लेकिन एसडीओ आशीष मित्तल व एएलएम मनीष को कमरे में बंधक बना लिया। फोरमैन हरिओम एक व्यक्ति के घर में छिप कर अपना बचाव करने का प्रयास किया। आरोपित वहां भी पहुंच गए तथा हरिओम के साथ मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। अन्य कर्मचारियों ने मामले की सूचपा पुलिस को दी। कुंड चौकी पुलिस ने मौके पर पहुंच कर एसडीओ व सहायक लाइनमैन को छुड़ाया।

chat bot
आपका साथी