पाकिस्तानी महिला को मुहैया कराए थे सैन्य अफसरों की फोटो व मोबाइल नंबर, महेश ने किया खुलासा

आरोपित महेश ने स्वीकार किया कि वाट्सएप के माध्यम से जयपुर स्थित आर्मी ब्रिगेड की अहम सूचनाएं साझा की।

By JP YadavEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 01:57 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 01:57 PM (IST)
पाकिस्तानी महिला को मुहैया कराए थे सैन्य अफसरों की फोटो व मोबाइल नंबर, महेश ने किया खुलासा
पाकिस्तानी महिला को मुहैया कराए थे सैन्य अफसरों की फोटो व मोबाइल नंबर, महेश ने किया खुलासा

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। हनीट्रैप में फंसकर पाकिस्तान इंटेलीजेंस (पीआइ) से जुड़ी एक महिला को सेना से जुड़ी गोपनीय जानकारियां देने के आरोपित मिलिट्री इंजीनियरिंग सर्विस (एमईएस) के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी महेश कुमार को शुक्रवार को एक दिन की रिमांड के बाद फिर से अदालत में पेश किया गया। सीआइए की मांग पर उसे पांच दिन की रिमांड पर भेज दिया गया है। अलवर स्थित आर्मी इंटेलीजेंस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपित से पासबुक व मोबाइल बरामदगी का प्रयास शुरू कर दिया है।

वाट्सऐप से साझा की अहम सूचनाएं

वहीं, सख्ती से की गई पूछताछ में आरोपित महेश ने स्वीकार किया कि पाकिस्तानी महिला को जयपुर में तैनात सैन्य अधिकारियों की फोटो व उनके मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाए थे। सेना के कंप्यूटर से जरूरी कागजात की फोटो खींचकर भी भेजी। वाट्सएप के माध्यम से जयपुर स्थित आर्मी ब्रिगेड की अहम सूचनाएं साझा की।

जयपुर में छिपाया मोबाइल फोन

सीआइए आरोपित से उन सभी जगहों की निशानदेही कराएगी, जहां-जहां का वीडियो व फोटो लेकर महिला एजेंट को उपलब्ध कराए थे। आरोपित जिस मोबाइल से सूचनाएं भेजता था, वह अभी बरामद नहीं हुआ है। आरोपित ने उस मोबाइल को जयपुर में ही छिपाया हुआ है।

आरोपित तीन मोबाइल सिम का प्रयोग कर रहा था। इसका एक बैंक खाता पंजाब में भी मिला है। इस खाते में पाकिस्तान इंटेलीजेंस आपरेटिव महिला द्वारा दो बार में 10 हजार रुपये भेजे जाने की पुष्टि हुई है। आरोपित का एक खाता कोसली के एक बैंक में है। पुलिस ने आरोपित के सभी बैंक खाते सील कर दिए है। महिला द्वारा हरलीन गिल, हरमन कौर और एकता-एकता नाम से फेसबुक अकाउंट बनाया हुआ था।

बता देें कि चीनी खुफिया के लिए जासूसी करने के आरोप में दिल्ली के पीतमपुरा इलाके से स्वतंत्र पत्रकार राजीव शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने अहम खुलासा करते हुए कहा कि राजीव शर्मा ने चीन को देश की सुरक्षा से जुड़े अहम दस्तावेज उपलब्ध करवाए।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी