Haryana: समधी लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी तो बिफरे कैप्टन, भाजपा पर बोला हमला

अपने ट्वीट में कैप्टन ने लालू प्रसाद यादव को गरीबों का मसीहा बताया है और उनको जातिगत विद्वेष व राजनीतिक डर के कारण जेल में बंद रखने की बात कही है। बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।

By Mangal YadavEdited By: Publish:Sun, 24 Jan 2021 11:38 AM (IST) Updated:Sun, 24 Jan 2021 11:38 AM (IST)
Haryana: समधी लालू प्रसाद यादव की तबीयत बिगड़ी तो बिफरे कैप्टन, भाजपा पर बोला हमला
हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अजय यादव और लालू यादव। फाइल फोटो

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री व राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें शनिवार शाम को दिल्ली स्थित एम्स में भर्ती कराया गया है। लालू प्रसाद यादव को तीन दिन पूर्व सांस लेने में तकलीफ होने पर पहले रांची स्थित रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन वहां से रेफर करके अब एम्स भेजा गया है। बिहार के पूर्व सीएम की तबीयत बिगड़ने व उनको जेल में रखने पर उनके समधी व पूर्व मंत्री कैप्टन अजय सिंह यादव ने बिना नाम लिखे भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला है। 

अपने ट्वीट में कैप्टन ने लालू प्रसाद यादव को गरीबों का मसीहा बताया है और उनको जातिगत विद्वेष व राजनीतिक डर के कारण जेल में बंद रखने की बात कही है। बता दें कि बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले में सजा काट रहे हैं।

यह लिखा गया है ट्वीट में

कैप्टन अजय यादव ने शनिवार देर रात को ट्वीट करके लिखा है कि 'लालू यादव जी को सिर्फ जातिगत विद्वेष और राजनीतिक डर से जेल में बंद करके रखा गया है। अजीब विडंबना है, आतंकी खुलेआम घूम रहे हैं और सामाजिक उत्थान के नायक, गरीबों के मसीहा को जेल में बंद कर रखा है।'

बिहार चुनाव में भी खासे सक्रिय रहे थे कैप्टन

कैप्टन अजय सिंह यादव के बेटे चिरंजीव राव की शादी लालू प्रसाद यादव की बेटी अनुष्का के साथ हुई है। चिरंजीव राव रेवाड़ी के विधायक हैं। लालू प्रसाद यादव के साथ रिश्ता जुड़ने के बाद से ही कैप्टन अजय सिंह यादव का बिहार की राजनीति में भी खासा रुझान बढ़ गया है। हाल ही में हुए बिहार चुनाव में भी कैप्टन यादव कांग्रेस के स्टार प्रचारक के तौर पर लंबे समय तक बिहार में प्रचार करने के लिए गए थे। वापस लौटने पर वह कोरोना संक्रमित भी हो गए थे।

वहीं बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री व लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजस्वी यादव भी हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में चिरंजीव राव का नामांकन दाखिल कराने के लिए पहुंचे थे। दोनों परिवारों के बीच सिर्फ पारिवारिक रिश्तेदारी ही नहीं बल्कि राजनीतिक सहयोग भी लगातार बना हुआ है।

Coronavirus: निश्चिंत रहें पूरी तरह सुरक्षित है आपका अखबार, पढ़ें- विशेषज्ञों की राय व देखें- वीडियो

chat bot
आपका साथी