अपहरण करने के बाद बदमाशों ने लड़की के मोबाइल से पिता को भेजा मैसेज 'थोड़ी देर में आ रही हूं'

दिल्ली से युवती का अपहरण करने के बाद उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चार गोलियां मारी गई है। गोली उसके प्राइवेट पार्ट में भी मारी गई है।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 08 Dec 2019 09:32 PM (IST) Updated:Sun, 08 Dec 2019 09:32 PM (IST)
अपहरण करने के बाद बदमाशों ने लड़की के मोबाइल से पिता को भेजा मैसेज 'थोड़ी देर में आ रही हूं'
अपहरण करने के बाद बदमाशों ने लड़की के मोबाइल से पिता को भेजा मैसेज 'थोड़ी देर में आ रही हूं'

रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। धारूहेड़ा के नंदरामपुर बांस रोड पर युवती के शव मिलने के मामले में कई बड़ी जानकारियां सामने आई है। दिल्ली से युवती का अपहरण किया गया तथा उसके शरीर के अलग-अलग हिस्सों में चार गोलियां मारी गई है। मृतका के परिजन रेवाड़ी स्थित नागरिक अस्पताल पहुंचे तथा शिनाख्त की। मृतका मूल रूप से राजस्थान के जिला हनुमानगढ़ की रहने वाली है तथा पिछले कुछ महीनों से परिवार के साथ किराये पर दिल्ली में रह रही थी।

हत्या के बाद पहुंचा पिता के पास वाट्सएप मैसेज

नागरिक अस्पताल में पहुंचे मृतका के पिता ने बताया कि राजस्थान के हनुमानगढ़ जिला स्थित अपने गांव को छोड़कर वे दो तीन माह पूर्व दिल्ली आ गए थे। यहां उन्होंने किराये पर मकान लिया हुआ था। उन्होंने बताया कि 6 दिसंबर को दोपहर 3 बजे के लगभग उनकी बेटी बाजार जाने के लिए निकली थी। देर रात तक जब बेटी घर वापस नहीं आई तो उन्होंने संपर्क साधने का प्रयास किया।

रात 12 बजे आया फोन

रात करीब 12 बजे बेटी का फोन आया कि पापा मैं थोड़ी देर बाद घर आ रही हूं। इतना कहने के बाद उसका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। पिता ने बताया कि 7 दिसंबर को सुबह करीब 5 बजे उसके वाट्सएेप पर बेटी का मैसेज आया कि वह बहुत दूर जा रही है, जबकि धारूहेड़ा थाना पुलिस को 7 दिसंबर को सुबह पौने चार बजे ही युवती का शव नंदरामपुर बांस रोड पर मिल गया था। मृतका के पिता का आरोप है कि उसकी बेटी का अपहरण करके हत्या वारदात को अंजाम दिया गया है। हत्या करने के बाद ही आरोपितों ने उसकी बेटी के मोबाइल से उसके पास मैसेज भेजा है।

बोर्ड से कराया गया पोस्टमार्टम

मृतका का रविवार को बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया गया है। शुरूआती जांच में सामने आया है कि मृतका को चार गोलियां मारी गई है। कनपटी, छाती व पेट के अतिरिक्त प्राइवेट पार्ट में भी गोली मारी गई। मृतका के साथ कोई गलत काम भी किया गया इस बात की अभी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।

पुलिस का पक्ष

मृतका की शिनाख्त हो गई है। परिवार के लोगों ने अपहरण कर हत्या का आरोप लगाया है। दुष्कर्म की अभी कोई पुष्टि नहीं हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार है। पुलिस के हाथ कुछ बड़े साक्ष्य लगे हैं, जिससे हम शीघ्र ही आरोपितों तक पहुंच जाएंगे। परिजनों से कई अहम जानकारियां मिली है।

-मोहम्मद जमाल, डीएसपी

chat bot
आपका साथी