आंदोलनकारियों ने रोकी भाजपा सांसद की फोटो लगी गाड़ी, पुलिस ने किया बीच-बचाव

शनिवार की शाम को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की फोटो लगी स्कार्पियो गाड़ी शाहजहांपुर-खेड़ा बार्डर से गुजर रही थी। आंदोलनकारियों की नजर गाड़ी पर पड़ी तो रोक लिया तथा भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने स्थिति को संभाला।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sat, 21 Aug 2021 08:05 PM (IST) Updated:Sat, 21 Aug 2021 08:05 PM (IST)
आंदोलनकारियों ने रोकी भाजपा सांसद की फोटो लगी गाड़ी, पुलिस ने किया बीच-बचाव
किसान विरोधी आंदोलनकारियों ने भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की फोटो लगी गाड़ी को रोक लिया तथा नारेबाजी की।

रेवाड़ी, संवाद सहयोगी। दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित शाहजहांपुर-जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर धरना दे रहे कृषि कानून के विरोधियों ने शनिवार को दक्षिण दिल्ली से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की फोटो लगी गाड़ी को रोक लिया तथा नारेबाजी की। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बीच-बचाव किया। माहौल बिगड़ता देख चालक ने गाड़ी को वापस राजस्थान की तरफ मोड़ दिया। गाड़ी में सांसद थे या कोई और इसकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई है। गत माह आंदोलनकारियों ने राजस्थान से सीकर से पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजौर की गाड़ी के शीशे तोड़ दिया थे तथा उनके कपड़े फाड़ दिए थे।

हाइवे को आंदोलनकारियों ने किया बंद

दिसंबर 2020 से कृषि कानून के विरोधी शाहजहांपुर-जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर धरना दे रहे हैं। आंदोलनकारियों ने हाईवे को बंद किया हुआ है। शनिवार की शाम को भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी की फोटो लगी स्कार्पियो गाड़ी शाहजहांपुर-खेड़ा बार्डर से गुजर रही थी। आंदोलनकारियों की नजर गाड़ी पर पड़ी तो रोक लिया तथा भाजपा के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। मौके पर मौजूद पुलिस के जवानों ने स्थिति को संभाला। आंदोलनकारियों को एकत्रित होते देख कर चालक ने स्कार्पियो गाड़ी को वापस मोड़ दिया तथा राजस्थान की ओर ही चले गए।

सीकर सांसद पर भी बोला था हमला

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शाहजहांपुर-खेड़ा बार्डर पर आंदोलनकारी पिछले आठ माह से धरना देकर बैठे हैं। आंदोलनकारियों ने हाईवे को जाम किया हुआ है। पिछले माह सीकर के पूर्व विधायक व भाजपा नेता प्रेम सिंह बाजौर भी जब बार्डर पर पहुंचे थे तो आंदोलनकारियों ने हिंसक होते हुए उनका विरोध किया था। आंदोलनकारियों ने उनकी कार के शीशे तोड़ डाले थे तथा कपड़े भी फाड़ दिए थे। इस मामले में पूर्व विधायक की ओर से एफआइआर भी दर्ज कराई गई थी।

chat bot
आपका साथी