ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन के दौरान यूपी में हिंसा पर भड़के लालू प्रसाद यादव के समधी

ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन के दौरान यूपी के कई जिलों में बवाल छिड़ गया और हिंसक वारदात भी हुई। वहीं इस हिंसा को लेकर लालू प्रसाद यादव के समधी कैप्टन अजय सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है।

By Jp YadavEdited By: Publish:Sat, 10 Jul 2021 01:00 AM (IST) Updated:Sat, 10 Jul 2021 01:00 AM (IST)
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन के दौरान यूपी में हिंसा पर भड़के लालू प्रसाद यादव के समधी
ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन के दौरान यूपी में हिंसा पर भड़के लालू प्रसाद यादव के समधी

रेवाड़ी, ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में अभी तकरीबन साल भर है, लेकिन सूबा पूरी तरह चुनावी रंग में डूब चुका है। इस बीच ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बवाल छिड़ गया है और हिंसक वारदातों की खबरें भी आई हैं। वहीं, इस हिंसा को लेकर लालू प्रसाद यादव के समधी कैप्टन अजय सिंह यादव ने उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने 2 ट्वीट के जरिये यूपी में सत्तासीन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सरकार पर भी सवाल उठाए हैं।

हरियाणा के पूर्व मंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता कैप्टन अजय सिंह यादव ने ट्वीट कर भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया है- 'उत्तर प्रदेश के पंचायत ब्लॉक अध्यक्षों के चुनाव में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ वह अभद्र व्यवहार किया गया यहां तक कि एक महिला का चीर हरण किया यह सब महाभारत काल में जो द्रोपती के साथ हुआ था वह आज उत्तर प्रदेश में हो रहा है #updgp_निकम्मा_है #myogiadityanath।'

वहीं, उन्होंने अपने अन्य ट्वीट में लिखा है- 'उत्तर प्रदेश में ब्लॉक अध्यक्षों को चुनाव में भारी धांधली के बीच में लखनऊ से लेकर गोरखपुर तक भाजपा और विपक्ष के कार्यकर्ताओं के बीच में भारी झड़पें हुई हैं इस से कई लोगों को चोटें आए हैं और लोग घायल हुए हैं यह लोकतंत्र की हत्या है।'

गौरतलब है कि ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के नामांकन के दौरान एक ओर जहां देश की राजधानी दिल्ली से 100 किलोमीटर से भी कम दूरी पर स्थित बुलंदशहर जिले में भारतीय जनता पार्टी के दो गुट ही आपस में भिड़ गए तो

लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में नामांकन के दौरान कई राउंड फायरिंग तक होने की खबर मीडिया की सुर्खियों में है। सीतापुर में हुई फायरिंग में एक युवक घायल हो गया और पूरे इलाके में भगदड़ मच गई।

उधर, पूर्वांचल के अहम जिलों में शुमार अयोध्या (पूर्व में फैजाबाद जिला) और पीलीभीत से भी समाजवादी पार्टी, निर्दलीय और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों के बीच हाथापाई और मारपीट की घटना खबरे हैं। वहीं, हालात को काबू करने के लिए पुलिस ने कई जगह लाठीचार्ज का सहारा भी लिया।

chat bot
आपका साथी