हरियाणा की जेल से फरार हुए 13 कोरोना पाॅजिटिव कैदी, एनसीआर में छिपे होने का शक; लोग रहें सतर्क

कोविड पाॅजिटिव बंदियों के फरार होने की घटना ने नई आधुनिक जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है। फिदेड़ी में बंदियों के लिए आधुनिक जेल का निर्माण किया गया है। पिछले साल जेल का कार्य पूरा होना था।

By Prateek KumarEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 04:41 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 04:41 PM (IST)
हरियाणा की जेल से फरार हुए 13 कोरोना पाॅजिटिव कैदी, एनसीआर में छिपे होने का शक; लोग रहें सतर्क
रेवाड़ी के फिदेड़ी एक कोविड जेल से बैरक की ग्रिल को काटकर 13 कैदी फरार हो गए हैं।

रेवाड़ी [अमित सैनी]। रेवाड़ी से रविवार की दोहपर को एक बड़ी खबर ने सबका ध्यान खींच लिया। रेवाड़ी के फिदेड़ी एक कोविड जेल से बैरक की ग्रिल को काटकर 13 कैदी फरार हो गए हैं। यह घटना शनिवार रात की है जिसका खुलासा रविवार को हुआ है। जब सुबह कैदियों की गिनती हुई तब जाकर उसमें 13 कैदी कम पाए गए जिसके बाद वहां हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी होती ही एसपी अभिषेक जोरवाल दलबल के साथ वहां पहुंच गए। जानकारों की मानें तो यह कैदी दिल्ली-एनसीआर में ही कही छिपे हो सकते हैं। हालांकि यह बता दें कि यह कोविड जेल हो जाहिर है यह कैदी जहां भी होंगे लोगों को संक्रमित कर सकते हैं।

ये 13 बंदी हुए हैं फिदेड़ी जेल से फरार

-

नाम पता वारदात थाना

1. राजेश उर्फ कालिया नांगल काठा महेंद्रगढ़ हत्या सदर थाना नारनौल

2. नवीन शर्मा उर्फ गोलू झोटवाड़ा जयपुर हत्या व अपहरण माडल टाउन रेवाड़ी

3. काला उर्फ धर्मपाल गुर्जरवाड़ा रेवाड़ी झपटमारी शहर थाना रेवाड़ी

4. रिंकू उर्फ कालिया खड्ढा बस्ती रेवाड़ी मारपीट व हत्या का प्रयास रामुपरा थाना

5. ओमप्रकाश उर्फ टोनी बिर्रोढ अलवर हत्या बावल थाना

6. शक्ति सतनाली महेंद्रगढ़ हत्या सतनाली थाना

7. आशीष काठूवास अलवर हत्या व धोखाधड़ी सतनाली थाना

8. जितेंद्र उर्फ सोनू आलमपुर भिवानी चोरी अटेली थाना

9. अभिषेक फर्सखाना नारनौल लूट सदर थाना नारनौल

10. बलवान दुलोठ अहीर महेंद्रगढ़ मारपीट व फायरिंग शहर थाना महेंद्रगढ़

11. अनुज काकाेडा झुंझुनू राजस्थान अपहरण व दुष्कर्म सदर नारनौल

12. अजीत उर्फ नेता संस्कारगढ़ इलाहाबाद हत्या व लूट सतनाली

13. दीपक शेखपुरा हत्या सिटी थाना नारनौल

सुरक्षा पर उठे सवाल

फिदेड़ी में बंदियों के लिए आधुनिक जेल का निर्माण किया गया है। पिछले साल जेल का कार्य पूरा होना था लेकिन कोराेना संक्रमण के कारण अभी काम बचा हुआ है। पिछले वर्ष भी कुछ बंदियों को यहां शिफ्ट किया गया था। कोविड पाॅजिटिव बंदियों के फरार होने की घटना ने नई आधुनिक जेल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है। यहां पर तैनात स्टाफ को रात को बंदियों के फरार होने की भनक तक नहीं लग पाई। रविवार की सुबह जेल स्टाफ द्वारा बंदियों की गिनती करने पर फरार होने का पता लगा। सदर थाना में बंदियों के फरार होने की प्राथमिकी दर्ज की गई है।

chat bot
आपका साथी