घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़

एक नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 28 नवंबर की रात को वह अपने घर पर थी।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 03:41 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 03:41 PM (IST)
घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़
घर में घुसकर नाबालिग से छेड़छाड़

संस, धारूहेड़ा: एक नाबालिग ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि 28 नवंबर की रात को वह अपने घर पर थी। रात को करीब नौ बजे गांव निवासी एक युवक उनके घर में घुस आया और छेड़छाड़ शुरू कर दी। विरोध करते हुए नाबालिग ने शोर मचाया तो आरोपित जान से मारने की धमकी देता हुआ भाग गया। नाबालिग ने युवक की हरकतों की जानकारी अपने स्वजन को दी, जिसके बाद पुलिस पुलिस को सूचना दी गई। धारूहेड़ा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। रुपये लेने के बाद भी कार नहीं देने का आरोप

जासं, रेवाड़ी: गांव खंडोड़ा निवासी सुरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्होंने जिला महेंद्रगढ़ निवासी एक युवक से 18 अगस्त को इको कार खरीदी थी। उन्होंने कार के तीन लाख 25 हजार रुपये की पेमेंट भी कर दी थी। 28 अगस्त को युवक उनके घर पहुंचा और कार में कुछ काम कराने की कह कर वापस ले गया। उसके बाद युवक ने न तो कार वापस लौटाई और न ही रुपये लौटाए। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि कार के फर्जी कागजात तैयार कर किसी अन्य व्यक्ति को बेच दी। दुकान का ताला तोड़कर कपड़े और मोबाइल चोरी

संस, धारूहेड़ा: राजस्थान के जिला अलवर के गांव शाहजहांपुर निवासी राकेश कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह धारूहेड़ा की विशाल कालोनी में रहते हैं और बास रोड पर कपड़ों और मोबाइल की दुकान है। 28 नवंबर की रात को वह दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। 29 नवंबर की सुबह वह दुकान पर पहुंचे तो शटर का ताला टूटा हुआ था। दुकान से चोर इन्वर्टर-बैटरी, स्वेन्र, रेडीमेड कपड़े, रिपेयर किए हुए करीब दस मोबाइल व अन्य सामान चोरी कर ले गए। चोरी की सूचना के बाद धारूहेड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी