सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

यूरो इंटरनेशनल स्कूल में अतुल्य भारत विषय पर कार्यक्रम हुआ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 04:30 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 04:30 PM (IST)
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: यूरो इंटरनेशनल स्कूल में अतुल्य भारत विषय पर कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम में कक्षा एक के विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनू दुबे और चेयरमैन सतबीर यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विद्यालय के विद्यार्थियों ने सुंदर कार्यक्रमों की प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया। मेधावी विद्यार्थियों को उनके द्वारा अर्जित उपलब्धियों के लिए प्रमाणपत्र देकर उनका मनोबल बढ़ाया गया। प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर निकाली जागरूकता रैली

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा: राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मसानी में अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति की ओर से राष्ट्रीय प्रदूषण नियंत्रण दिवस पर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम के तहत जहां निबंध लेखन प्रतियोगिता में भाग लेकर विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई, वहीं रैली निकालकर लोगों को प्रदूषण से होने वाले नुकसानों के बारे में जागरूक किया गया। स्कूल प्राचार्य विजया यादव ने रैली को रवाना किया। अखिल भारतीय ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजक नितिन यादव ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए ताकि हम शुद्ध हवा ले सकें। इस दौरान समिति की ओर से स्कूल प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। निबंध लेखन में विजेता रहे रिया यादव और कुणाल को प्राचार्या की ओर से पुरस्कृत किया गया। इस मौके पर सतपाल, मनोज, दीपसिंह, कुलदीपसिंह, खुशीराम, सुरेंद्र, मंजू यादव, अनिल यादव, अशोक कुमार, सुरेश यादव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी