कालेजों में 26 को जारी होगी ओपन मेरिट लिस्ट

कालेजों में स्नातक के लिए होने वाली ओपन काउंसिलिग में भाग लेने के लिए कोर्स अपडेट करने की प्रकिया पूरी हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 04:29 PM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 04:29 PM (IST)
कालेजों में 26 को जारी होगी ओपन मेरिट लिस्ट
कालेजों में 26 को जारी होगी ओपन मेरिट लिस्ट

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी : कालेजों में स्नातक के लिए होने वाली ओपन काउंसिलिग में भाग लेने के लिए पोर्टल पर कोर्स व संस्थान अपडेट करने की प्रक्रिया मंगलवार को पूरी हो गई। अब 26 अक्टूबर को पहली ओपन मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट में शामिल विद्यार्थियों को आनलाइन माध्यम से ही फीस जमा करानी होगी। कोरोना संक्रमण के चलते इस बार दाखिला प्रक्रिया पूरी तरह से आनलाइन है। ओपन काउंसिलिग का कार्यक्रम - 22 अक्टूबर तक प्रमाण पत्रों की आनलाइन माध्यम से जांच होगी।

- 24 से 25 अक्टूबर तक खाली सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

- 26 अक्टूबर को पहली ओपन मेरिट लिस्ट जारी होगी।

- 26 से 29 अक्टूबर तक बिना विलंब शुल्क के फीस जमा करा सकते हैं।

- 30 अक्टूबर को खाली सीटों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके जारी की जाएगी।

- 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक बिना विलंब शुल्क के फीस जमा करा सकते हैं।

- 3 से 5 नवंबर तक कालेजों में विद्यार्थी संकाय व विषय बदल सकते हैं।

- 6 से 7 नवंबर तक कालेज दाखिला पोर्टल पर संकाय व विषय में बदलाव कर सकते हैं।

-----------

पोर्टल पर कालेज व कोर्स अपडेट करने की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 26 अक्टूबर को ओपन काउंसिलिग की पहली मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी। मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी निर्धारित समय पर फीस जमा कराएं।

- डा. इंद्रजीत यादव, प्राचार्य अहीर कालेज

chat bot
आपका साथी