पहचान पत्र बनवाने के लिए किया जागरूक

परिवार पहचान पत्र बनवाने को लेकर नपा कार्यालय में नगर पालिका सचिव ने बैठक की ।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Nov 2020 05:21 PM (IST) Updated:Mon, 30 Nov 2020 05:21 PM (IST)
पहचान पत्र बनवाने के लिए किया जागरूक
पहचान पत्र बनवाने के लिए किया जागरूक

संवाद सहयोगी, धारूहेड़ा : परिवार पहचान पत्र बनवाने को लेकर नपा कार्यालय में नगर पालिका सचिव समयपाल की अध्यक्षता में बैठक हुई। उन्होंने कहा कि अटल सेवा केंद्र पर परिवार पहचान पत्र सरकार द्वारा निश्शुल्क बनाए जा रहे हैं। इसके अलावा प्रदेश सरकार द्वारा परिवार पहचान पत्र के माध्यम से बीपीएल कार्ड, आयुष्मान भारत, वृद्धावस्था पेंशन, मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना आदि जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ मिलेंगे। सचिव ने अधिकारियों को परिवार पहचान पत्र बनवाने में किसी प्रकार की कोताही नहीं बरतने के निर्देश दिए हैं। कर्मचारियों को भी अपने परिवार पहचान पत्र बनवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों में कार्यरत अधिकारी व कर्मचारियों व पेंशनधारकों,आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, नंबरदारों, चौकीदारों के लिए पहचान पत्र बनवाना अनिवार्य कर दिया गया है एवं इस बारे में सभी विभागाध्यक्षों से इसकी पूरी रिपोर्ट मांग ली गई है। यह रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी।

बैठक में एमई संजय बंसल, कनिष्ठ अभियंता हरीश कुमार, नपा निरीक्षक सतेंद्र यादव, इंद्रजीत, प्रवीण कुमार, दरोगा शंकर लाल, तेजपाल, अनिल, राजबीर आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी