अधिवक्ता के घर में सेंध लगा लाखों के जेवरात चोरी

शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 04:18 PM (IST)
अधिवक्ता के घर में सेंध लगा लाखों के जेवरात चोरी
अधिवक्ता के घर में सेंध लगा लाखों के जेवरात चोरी

जागरण संवाददाता, रेवाड़ी: शहर में चोरी की वारदात बढ़ती जा रही हैं। चोर कोनसीवास रोड निवासी एक अधिवक्ता के घर का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए।

पुलिस को दी शिकायत में कोनसीवास रोड निवासी अधिवक्ता प्रताप सैनी ने कहा कि वह किसान वाटिका के पीछे रहते हैं। 20 सितंबर को वह नारनौल स्थित अपनी ससुराल गए थे। मंगलवार की शाम को करीब छह बजे वह वापस लौटे तो घर के अंदर सामान बिखरा हुआ था। घर के पीछे की खिड़की टूटी हुई थी। चोर घर की खिड़की तोड़ कर अंदर घुसे थे। चोर बेड में रखे सोने के दो सेट, दो जोड़ी कानों के झुमके, एक टीका, सोने की चार अंगूठी, मंगलसूत्र, चांदी की पायल, चांदी के चार बिस्किट, एक पीतल की मूर्ति, एटीएम कार्ड व करीब दो हजार रुपये की नकदी चोरी कर ले गए। सूचना के बाद माडल टाउन थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने प्रताप सैनी की शिकायत पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यहां बता दें कि सोमवार की रात को मोहल्ला सरस्वती विहार निवासी कृष्ण कुमार व महाबीर सिंह के घर में भी सेंध लगा सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर लिए थे। दोनों ही मामलों में माडल टाउन थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है।

गुरावड़ा से मोटरसाइकिल चोरी

जासं, रेवाड़ी: गांव गुरावड़ा के बस स्टाप से चोर एक ग्रामीण की मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। पुलिस को दी शिकायत में गुरावड़ा निवासी सत्यपाल ने कहा है कि वह 17 सितंबर को अपनी मोटरसाइकिल पर किसी काम से बस स्टाप गए थे। वापस लौटने के बाद उन्होंने मोटरसाइकिल घर के सामने खड़ी की थी। चोर मौका पाकर उनकी मोटरसाइकिल चोरी कर ले गए। रोहड़ाई थाना पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी